ज्ञानवापी के दो मामलों पर सुनवाई आज:व्यासजी के तहखाने को डीएम को सौंपने की मांग पर क्या आदेश आएगा? – Demand To Hand Over Vyasji’s Basement In Gyanvapi To Dm And Case Related To Worship Of Shivalinga Like Figure

0
19

[ad_1]

Demand to hand over Vyasji's basement in Gyanvapi to DM and case related to worship of Shivalinga like figure

फाइल फोटो
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने को जिलाधिकारी की सुपुर्दगी में देने से संबंधित प्रकरण में दाखिल स्थानांतरण आवेदन के निस्तारण के लिए आज जिला जज की अदालत में सुनवाई है। अदालत ने बुधवार को वादी शैलेंद्र कुमार पाठक व्यास और प्रतिवादी अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की दलीलें सुनी। प्रकरण के एक अन्य पक्षकार काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से अदालत में कोई पेश नहीं हुआ। इस पर बुधवार को अदालत ने ट्रस्ट को पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया था। अदालत में वादी शैलेंद्र कुमार पाठक व्यास की ओर से अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी और सुधीर त्रिपाठी ने पक्ष रखा। वहीं, मसाजिद कमेटी की ओर से अधिवक्ता मुमताज अहमद ने पक्ष रखा।

यह भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर से अनोखी पहल: वाराणसी से तैयार होगा कश्मीर से केरल तक एक पंचांग, पढ़ें पूरी डिटेल्स

ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी के तहखाने पर कब्जा करने का अंदेशा जताते हुए उसे जिलाधिकारी की सुपुर्दगी में देने के लिए शैलेंद्र कुमार पाठक व्यास ने सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में वाद दाखिल किया है। मुकदमे की सुनवाई के लिए उसे जिला जज की अदालत में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया है। इस पर अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने जिला जज की अदालत में आपत्ति दाखिल की है। मसाजिद कमेटी ने सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत से वाद जिला जज की अदालत में स्थानांतरित किए जाने की अर्जी को खारिज किए जाने का अनुरोध किया है।

 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here