दो प्रधानाध्यापकों पर गिरी गाज:किए गए निलंबित, बच्चों से ईंट ढुलवा रहे थे…तो मिड डे मील में मिलीं खामियां

0
45

[ad_1]

Two headmasters suspended for negligence with children in Etah

प्राथमिक विद्यालय (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में जलेसर क्षेत्र के गांव अल्लेपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें विद्यार्थी ईंटें ढो रहे थे। मामले की जांच बीईओ से कराई गई। इसके बाद बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। वहीं जैथरा क्षेत्र के बहगों कंपोजिट विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक को शिकायत पर निलंबित किया गया है।

बीएसए दिनेश कुमार ने बताया गांव अल्लेपुर में प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें विद्यार्थी ईंटे ढो रहे थे। मामले की जानकारी मिलने पर बीईओ से जांच रिपोर्ट मांगी गई। गांव जाकर बीईओ ने जांच की और रिपोर्ट दी। जहां मिडडे मील में भी खामियां मिलीं। 

यह भी पढ़ेंः- आंखों के सामने नहर में समाई जिंदगी: कुछ देर खड़े होकर सोचती रही महिला…और फिर चप्पल उतारकर लगा दी छलांग

विद्यालय में कुल 63 के सापेक्ष 12 विद्यार्थी मौजूद थे। जबकि एमडीएम पंजिका में बीते तीन दिनों में 42, 41 व 45 की उपस्थिति दिखाई गई थी। प्रधानाध्यापक मौके पर नहीं मिले। जबकि पंजिका पर पहले से हस्ताक्षर थे। इसी पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः- UP News: 39 महीने भी न चला 7 जन्मों का बंधन, शादी के 13 महीने बाद मुकदमा और अब राहें जुदा; वजह कर देगी हैरान

वहीं जैथरा क्षेत्र के बहगों में कंपोजिट विद्यालय का 25 अगस्त को निरीक्षण किया गया था। इस दौरान जानकारी मिली कि 23 से 25 अगस्त तक प्रधानाध्यापक बिना सूचना के नदारद हैं। विद्यालय गंदा मिला था। एमडीएम मानक के अनुसार नहीं बनता मिला। शिक्षकों द्वारा बताया गया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक नियमित नहीं आते हैं। इसके साथ ही विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य की निगरानी नहीं की जा रही थी। इसी के कारण उनको निलंबित किया गया है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here