[ad_1]
सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार पांडेय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बलिया जिले के रामपुर दिघार निवासी सीआरपीएफ जवान की असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा चेक गेट पर ड्यूटी के दौरान बुधवार की शाम चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार देर रात पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। गांव निवासी सुनील कुमार पांडेय (38) पुत्र रामनाथ पांडेय 2007 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे।
वर्ष 2020 में उनकी पोस्टिंग अरुणाचल में हुई। परिजनों के अनुसार, उनकी ड्यूटी सीआरपीएफ के इंटेलिजेंस विभाग में थी। बुधवार की शाम अन्य साथी जवानों के साथ वह असम-अरुणाचल सीमा के पास तिनसुकिया के माधापुर बाजार के पास बोर्डुम्सा में बाइक सवार संदिग्धों से पूछताछ कर रहे थे।
सुनील के कंधों पर थी परिवार की सारी जिम्मेदारी
इसी बीच, बदमाशों ने चाकू से सुनील पर ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया और उनकी पिस्टल लूटकर अरुणाचल प्रदेश के नामसाईं की ओर भाग गए। एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सुनील ने दम तोड़ दिया। दो भाइयों में छोटे सुनील के कंधों पर परिवार की सारी जिम्मेदारी थी। शहीद जवान के दो मासूम बेटे सत्यम (12) व अनमोल (9) हैं। पत्नी अर्चना का रो-रोकर बेहाल है।
ये भी पढ़ें: कांटे की टक्कर में कौन मार रहा बाजी, सपा या भाजपा; घोसी में कम वोटिंग से किसे मिलेगा फायदा?
[ad_2]
Source link