प्रयागराज :एनआईए की एफआईआर में शहर के सात लोगों के नाम, प्रतिबंधित संगठन को सक्रिय करने की कोशिश का आरोप – Nia Names Seven People From City In Fir For Trying To Activate Banned Outfit

0
24

[ad_1]

NIA names seven people from city in FIR for trying to activate banned outfit

सीमा आजाद और उनके पति विश्वविजय।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नक्सल मूवमेंट से जुड़े प्रतिबंधित संगठन को फिर से खड़ा करने की कोशिश करने वालों पर एनआईए की कार्रवाई के बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। पता चला है कि इस संबंध में एनआईए की ओर से जो एफआईआर दर्ज की गई है, उसमें सात नाम प्रयागराज से जुड़े हैं। इनमें पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) की प्रदेश अध्यक्ष सीमा आजाद, उनके पति विश्वविजय व भाई मनीष आजाद का नाम भी शामिल है।

एनआईए की ओर से इसी साल जनवरी में यह केस दर्ज किया गया था। इसमें आरोप है कि कई फ्रंटल संगठनों व छात्र शाखाओं को यह काम दिया गया है कि वह सीपीआई(माओवादी) की विचारधारा प्रचार प्रसार करें। साथ ही कॉडर को मजबूत करने के लिए प्रेरित व भर्ती भी करें। यह कार्य सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की मंशा से किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस एफआईआर में सात आरोपी प्रयागराज के हैं। इसमें सीमा आजाद और उनके पति विश्वविजय के अलावा सीमा आजाद के भाई मनीष आजाद व भाभी अमिता शिरीन का नाम शामिल है। इसके अलावा तीन अन्य नाम रितेश विद्यार्थी, उनकी पत्नी सोनी आजाद व कृपाशंकर के हैं।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here