बदलता ट्रेंड:शहरियों ने खरीदा 105 करोड़ का डिजिटल सोना; ईटीएफ में निवेश मामले में देश में यूपी का आठवां स्थान – People Of Kanpur Bought Digital Gold Worth Rs 105 Crore

0
67

[ad_1]

People of Kanpur bought digital gold worth Rs 105 crore

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बढ़ते डिजिटल लेनदेन के बीच शहर के लोगों ने सोना खरीद का भी तरीका बदला है। निवेश को सुरक्षित करने के लिए डिजिटल सोना खरीदा जा रहा है। इसमें न तो सोना चोरी होने का डर रहता है और न ही खोने की चिंता। वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक सॉवरेन गोल्ड बांड में 80 करोड़ और गोल्ड ईटीएफ में 25 करोड़ का सोना खरीदा गया। 

वहीं गोल्ड ईटीएफ में निवेश के मामले में उत्तर प्रदेश देश में आठवें स्थान पर है। सॉवरेन गोल्ड बांड सरकारी प्रतिभूतियां होती हैं। जो सोने के प्रति-ग्राम बाजार मूल्य के बराबर बांड के रूप में जारी की जाती हैं। इनका स्टॉक एक्सचेंज पर कारोबार किया जा सकता है। इनकी परिपक्वता अवधि आठ साल है और पांच साल बाद बाहर निकलने का विकल्प होता है। 

इन बांड्स पर 2.50 प्रतिशत का निश्चित ब्याज मिलता है, जो छमाही दिया जाता है। इनमें निवेश सीमा (रिटेल निवेशक एवं एचयूएफ के लिए) न्यूनतम एक ग्राम और अधिकतम चार किलोग्राम तक है। 

केश्री वेल्थ क्यूरेटर के कोफाउंडर राजीव सिंह ने बताया कि भैतिक रूप में लोग सोना खरीदना पसंद करते हैं लेकिन डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये भी लोग तेजी से निवेश करने लगे हैं, जो अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत भी है। कोविड के बाद से इसमें निवेश बढ़ता ही जा रहा है। इसका असर सोने के आयात पर भी देखा जा सकता है। गोल्ड बांड का मूल्य बढ़ता ही जा रहा है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here