बनारस में होगा ” स्थापत्य शिल्प समागम “

0
71

बनारस में होगा ” स्थापत्य शिल्प समागम “

वाराणसी आर्किटेक्ट एसोसिएशन के संयोजन में आगामी 9-10 सितंबर को हो रहा है आयोजन

दो दिनी कार्यक्रम ताज गैंजेज में, जुटेंगे प्रदेश के सभी जिलों के आर्किटेक्ट, प्रदर्शनी भी लगेगी
उत्तर प्रदेश आर्किटेक्ट एसोसिएशन के साथ हेरिटेज शहरों के विकास में चुनौतियों पर करेंगे मंथन

वाराणसी। सूबे के हेरिटेज शहरों के विकास कार्यों में चुनौतियों को लेकर दो दिनी ‘स्थापत्य शिल्प समागम’ आगामी नौ एवं दस सितंबर को वाराणसी में होगा। उत्तर प्रदेश आर्किटेक्ट एसोसिएशन के इस कार्यक्रम का संयोजन वाराणसी आर्किटेक्ट एसोसिएशन कर रहा है। आयोजन में संपूर्ण यूपी के आर्किटेक्ट जुटेंगे। इस बारे में तेलियाबाग स्थित वाराणसी आर्किटेक्ट एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यालय सभागार में तैयारी बैठक हुई। मीटिंग में पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के आर्किटेक्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी, प्रतिनिधि एवं आर्किटेक्ट शामिल हुए।

दो दिनी कार्यक्रम ताज गैंजेज में, जुटेंगे प्रदेश के सभी जिलों के आर्किटेक्ट, प्रदर्शनी भी लगेगी

इस मौके पर बताया गया कि आगामी नौ-दस सितंबर को नदेसर क्षेत्र स्थित ताज गैंगेज में होने वाले कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के आर्किटेक्ट्स समेत उत्तर प्रदेश आर्किटेक्ट एसोसिशन की संयुक्त बैठक होगी। उसमें देश की धरोहर माने जाने वाले यूपी के पुराने शहरों में वर्तमान विकास कार्यों को लेकर आने वाली चुनौतियों और उनसे निबटते हुए बेहतर एवं सुचारु रूप से विकास कार्य कराने के बारे में मंथन होगा। कार्यक्रम में बिल्डिंग्स मटेरियल्स की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी।बैठक के दौरान यह सुझाव भी दिया गया कि भारतीय वास्तुशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदर्शनी में संबंधित डिस्प्ले भी किया जाय। साथ ही एसोसिएशन के सदस्यों की फोटोयुक्त डायरेक्ट्री तैयार हो। जिससे प्रत्येक आर्किटेक्ट को संबंधित के बारे में पूरी जानकारी रहे।  मुख्य वक्ता भोपाल के प्रो. अजय खरे एवं प्रो. रचना खरे तथा जयपुर के रवि कुमार गुप्ता होंगे।

बैठक में वाराणसी आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार दीक्षित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीएस शुक्ल, सचिव हिमांशु श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव पयस्वनी जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष अनुराग कुशवाहा, आरसी जैन, वरिष्ठ आर्किटेक्टद्वय शिवानी कुमारी तथा सौम्या शुक्ला, अतुल राय, रितेश कश्यप, सीपी चावला, टीएन सिंह, शैलेंद्र सिंह, तनवीर आलम, रोहित गुप्ता, अतुल कुमार वर्मा, कुणाल कालरा, भारती उपाध्याय, नितिनराज, सलोनी सिंह, प्रियंका सिंह, सलीम, अभिलाषा अग्रवाल, शिवम, पियूष कुमार, शेखर आनंद सिंह, आकाश सोनकर, अभिषेक कुमार मौर्य, सौरभ सिंह, आदित्य कुमार सिंह, गोविंद श्रीवास्तव, विकास तिवारी, रितिका श्रीवास्तव, स्वाधीन वर्मा, भारती उपाध्याय, पटेल, दानिश कादरी, कार्तिकेय सिंह, शुभम सिंह, अजीत कुमार, जयेश तिवारी, अंकुश राय, शिवानी कुमारी, शीतल सिंह, एसपी धवन, मेहुल मोटवानी, मनीष कुमार पटेल आदि रहे।

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here