बिहार:लालू यादव समेत रेलवे के पूर्व अधिकारियों को समन, राउज एवेन्यू कोर्ट ने चार अक्तूबर को पेश होने को कहा – Delhi Rouse Avenue Court Issues Summons To Bihar Former Chief Minister Lalu Yadav

0
25

[ad_1]

Delhi Rouse Avenue Court issues summons to Bihar former chief minister Lalu Yadav

लालू यादव
– फोटो : ANI

विस्तार


बिहार के पीर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव और रेलवे के अधिकारियों समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी किया है। लालू प्रसाद यादव पर रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे भर्ती में घोटाया का आरोप है और इसी मामले में कोर्ट ने समन जारी किया है।

इस मामले में लालू के बेटे तेजस्वी यादव की 21 सितंबर को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई टल गई और अब यह सुनवाई आज यानी की 22 सितंबर को होगी, जिसमें यह तय होगा कि चार्जशीट स्वीकार करने लायक है या नहीं। इससे पहले इस मामले की सुनवाई आठ अगस्त को होनी थी जो टल गई। इसके बाद सुनवाई को बढ़ाकर 12 सितंबर तक किया गया था, जिसे कोर्ट 21 सितंबर तक टाल दिया। 

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम 

साल 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। ऐसा माना जाता है कि लालू के रेल मंत्री होने के दौरान नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए। सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोप है कि  जो जमीनें ली गईं वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं। 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here