[ad_1]
रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार (साकेंतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में उप निबंधक फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स कार्यालय में तैनात बाबू अजय कुमार यादव के घर से विजिलेंस ने 1.50 लाख रुपये नकदी और बरामद की है। इसमें से 1 लाख रुपये शिकायतकर्ता भवानी शंकर ने उसे 25 सितंबर को दिए थे। शनिवार को आरोपी बाबू को विजिलेंस कोर्ट मेरठ में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मथुरा स्थित गोकुल के रहने वाले भवानी शंकर की शिकायत पर विजिलेंस ने उप निबंधक फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स कार्यालय के बाबू को शुक्रवार 1 लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा था। भवानी शंकर की श्रीकृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोकुल नाम से समिति पंजीकृत थी। वर्ष 2020 में समिति को पूर्व उप निबंधक ने निरस्त कर दिया था।
यह भी पढ़ेंः- कुम्हेर कांड: 1992 में फिल्म देखने को लेकर 16 दलितों की हत्या और 45 घायल; क्रूरता इतनी कि पांच पहचाने नहीं गए
भवानी शंकर की समिति की बहाली के लिए आरोपी बाबू 2 लाख रुपये रिश्वत मांग रहा था। विजिलेंस की पूछताछ में आरोपी बाबू से 25 सितंबर को ली गई रकम के बारे में पूछा। उसकी निशानदेही पर सेक्टर 10 में किराये के मकान से यह रकम बरामद की गई। घर में 1.50 लाख रुपये मिले। बाबू ने बताया कि 50 हजार रुपये उसके अपने हैं।
एसपी विजिलेंस शगुन गौतम ने बताया कि बरामद 50 हजार रुपये लिखापढ़ी में जमा कराए गए हैं। इसे आरोपी बाद में कोर्ट से मुक्त करा सकता है। आरोपी को शनिवार मेरठ विजिलेंस कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।
अजय को कहा जाता था मिठाई वाला बाबू
रिश्वत लेते पकड़ा गया अजय कुमार विभाग में मिठाई वाले बाबू के नाम से चर्चित था। वह रुपये लिफाफे में नहीं लेता था। मिठाई के डिब्बे में लेकर आने की कहता था। डिब्बे के एक हिस्से में मिठाई और दूसरे हिस्से में घूस की रकम होती थी। बाहर के व्यक्ति को शक न हो, इसके लिए वह डिब्बे से मिठाई निकालकर लोगों को खिला देता था। विभागीय कर्मचारियों को भी इसका पता था।
[ad_2]
Source link