[ad_1]
मेला श्री दाऊजी महाराज के इस मुख्य बाजार में पुलिस नहीं लगने दे रही दुकान। संवाद
– फोटो : Samvad
विस्तार
मेला श्रीदाऊजी महाराज में मंदिर के निकट मुख्य बाजार में अभी तक दुकानें नहीं लग पाई हैं। मुख्य द्वार के निकट झूले लगाए जाने में भी अड़चन आ रही हैं। दुकानदारों का कहना है कि पुलिस की ओर से उन्हें दुकान नहीं लगाने दी जा रहीं, जबकि अन्य जनपदों से नहीं, बल्कि अन्य प्रदेशों से भी दुकानदार सामान लेकर यहां आ चुके हैं।
गणेश चतुर्थी में अब दो दिन ही शेष हैं। बावजूद इसके अभी तक मेला के मुख्य बाजार में भी दुकानें नहीं लग पाई हैं, जबकि मेले में दुकानें लगाने के लिए आसपास के जिलों के अलावा बिहार और दूसरे राज्यों से भी दुकानदार अपना सामान लेकर यहां आ चुके हैं।
दुकानदारों को कहना है कि यहां वाहनों की पार्किंग आदि की व्यवस्था के चलते उन्हें दुकान नहीं लगाने दी जा रही, जबकि ठेकेदार द्वारा सभी दुकानदारों को जगह का आवंटन कर दिया गया है। ऐसे में दुकानदारों की समझ में नहीं आ रहा कि वह किसे अपनी समस्या बताएं। कुछ इसी तरह के हालात मुख्य द्वार के बराबर की जगह पर झूला लागाए जाने को लेकर है। यहां भी पार्किंग की बात कहकर झूले नहीं लगने दिए जा रहे।
हमने कई दिन पहले ही अपनी जगह का चयन करा लिया था। अभी तक हमें दुकानें लगाने नहीं दी जा रही। पुलिस का कहना है कि इस बार मुख्य बाजार के एक ओर दुकानें नहीं लगेंगी, यहां पार्किग रहेगी। -अनिल अग्निहोत्री, हाथरस
हमारा सामान सहित वाहन कई दिन से मेला परिसर के एक हिस्से में खड़ा है, लेकिन अभी तक जगह पर सामान उतरने नहीं दिया जा रहा। हम अब से नहीं 20 सालों से एक ही जगह पर दुकान लगा रहे है। -मोहम्मद जफर, मेरठ
हमें बकायदा ठेकेदार ने फोन कर बुलाया है, दुकान हमेशा से मुख्य बाजार में ही लगाते आ रहे हैं। समझ नहीं आ रहा कि इस बार इतनी अड़चन क्यों आ रही हैं। ठेकेदार द्वारा भी अभी कुछ साफ नहीं किया जा रहा। -लालू, हरदुआगंज
इस साल जैसा कभी नहीं हुआ है। अगर मंदिर के पास के बाजार में ही दुकानें नहीं होंगी तो कहां होंगी। यहां रौनक कैसे होगी, हम लोगों की दुकानें ऐसी हैं, जो कुछ विशेष जगह पर ही चलती हैं। ठेकेदार कुछ साफ नहीं बता रहे। -सरवन चौधरी, मधुवनी, बिहार
हमने पहली बार यहां के मेले का ठेका लिया है, इसलिए कुछ दिक्कतें सामने आ रही हैं। दुकानें न लगाने देने की समस्या को लेकर एसडीएम सदर को अवगत कराया गया है। उनके द्वारा समस्या का समाधान कराया जा रहा है। दाऊ बाबा के मेले में किसी दुकानदार को परेशानी न होने का विश्वास कायम रहेगा। -रविंद्र सिंह, प्रबंधक, मेला ठेका कंपनी
[ad_2]
Source link