मौसम का हाल :पहाड़ से मैदान तक बारिश ने बढ़ाईं दुश्वारियां, चोटियों पर बर्फबारी, मरुभूमि में बाढ़ के हालात – Rain Increased Problems From Mountain To Plain

0
35

[ad_1]

Rain increased problems from mountain to plain

शिमला में झमाझम बारिश।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लगातार हो रही बरसात ने पहाड़ से लेकर मैदानों तक परेशानियां बढ़ा दी हैं। हिमाचल प्रदेश में रविवार को येलो अलर्ट के बीच शिमला समेत कई जिलों पर बारिश हुई तो चोटियों पर हिमपात हुआ। वहीं, राजस्थान, मध्यप्रदेश व गुजरात में भी भारी बारिश देखने को मिली है। हिमाचल के जटोन बैराज में जलस्तर बढ़ने के कारण गेट खोलने पड़े। सिरमौर के अधिकांश हिस्सों में रात भर बारिश से गिरि नदी का जलस्तर बढ़ गया। मंडी के पंडोह और पतलीकूहल से मनाली के बीच एनएच की मरम्मत के चलते ट्रैफिक बंद रहेगा। 

किन्नौर के निगुलसरी में पिछले 10 दिनों से बंद एनएच-5 बहाल हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार के लिए भी खराब मौसम का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम बिगड़ने के कारण रविवार सुबह दिल्ली से इंडिगो का विमान गगल हवाईअड्डे पर नहीं पहुंचा। रविवार दोपहर के बाद जहां कुल्लू और मनाली में हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं रोहतांग दर्रा के अलावा दूसरी ऊंची चोटियों पर भी बर्फ के फाहे गिरे हैं। 

290 यात्री ही कर पाए हेलिकॉप्टर से यात्रा

भरमौर (चंबा) में मणिमहेश यात्रा के दौरान रविवार दोपहर तक ही भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई उड़ानें हो सकीं। दोपहर बाद बारिश शुरू होने से उड़ानें नहीं हो पाईं। दोपहर तक कुल 27 उड़ानें हुईं, जिनमें 290 यात्रियों ने हेलिकाप्टर के जरिये मणिमहेश यात्रा की। 149 यात्री भरमौर से मणिमहेश के लिए रवाना हुए, जबकि 141 यात्रियों ने गौरीकुंड से भरमौर के लिए उड़ान भरी।






[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here