यात्रीगण ध्यान दें:उर्स मेले के लिए रेलवे चलाएगा दो जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन, यहां देखें स्टेशन और समय सारिणी – Railways Will Run Two Pairs Of Fair Special Trains For Urs Fair To Be Held On Izzatnagar Division

0
24

[ad_1]

Railways will run two pairs of fair special trains for Urs fair to be held on Izzatnagar division

उर्स मेले के लिए रेलवे चलाएगा दो जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के कासगंज में रेलवे प्रशासन की ओर इज्जतनगर मंडल पर उर्स मेला में पहुंचने वाले लोगों को दिक्कतें नहीं हों इसके लिए दो जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। स्पेशल ट्रेनें 05306/05305 पीलीभीत-कासगंज-पीलीभीत एवं 05308/05307 लालकुआं-बरेली सिटी-लालकुआं का संचालन होगा। ट्रेनों का संचालन मंगलवार के लिए किया जाएगा।

जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 05306 उर्स मेला स्पेशल गाड़ी पीलीभीत रेलवे स्टेशन से 14:40 बजे, शाही से 14:56 बजे, बिजौरिया से 15:05 बजे, भोजीपुरा जंक्शन से 15:33 बजे, इज्जतनगर से 16:00 बजे, बरेली सिटी से 16:20 बजे, बरेली जंक्शन से 16:35 बजे, रामगंगा ब्रिज से 16:46 बजे, बदायूं से 17:45 बजे, उझानी से 18:02 बजे, कछला ब्रिज हाल्ट से 18:27 बजे, कासगंज सिटी से 19:02 बजे प्रस्थान कर कासगंज जंक्शन 19:30 बजे पहुंचेगी। 

यह भी पढ़ेंः- एटा मेडिकल कॉलेज: जिस हाल में चल रही गैर संचारी रोग से ग्रसित मरीजों की ओपीडी…उसी में टपक रहा बारिश का पानी

वापसी में 05305 उर्स मेला स्पेशल गाड़ी कासगंज जंक्शन से 05:05 बजे, कासगंज सिटी से 05:15 बजे, सोरोंशूकर क्षेत्र से 05:29 बजे, मानपुर नगरिया से 05.39 बजे, कछला ब्रिज हाल्ट से 05:50 बजे, उझानी से 06:14 बजे, बदायूं से 06:35 बजे, बरेली जंक्शन से 08:05 बजे, बरेली सिटी से 08:20 बजे, इज्जतनगर से 08:40 बजे, पीलीभीत 10:20 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ेंः- Firozabad News: फर्श पर पड़ा रोता रहा दो साल का मासूम, फंदे से झूल गई मां; घर वालों ने देखा को उड़ गए होश

इसके अलावा 05308 उर्स मेला स्पेशल गाड़ी लालकुआं रेलवे स्टेशन से 10:00 बजे, पंतनगर से 10:16 बजे, किच्छा से 10:28 बजे, आटामांडा हाल्ट से 11:18 बजे, भोजीपुरा से 11:28 बजे, इज्जतनगर से 11:47 बजे प्रस्थान कर बरेली सिटी 12.10 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ेंः- Agra : तलाकशुदा महिला को बंधक बनाकर लूटी आबरू, बोला- मुंह खोला तो श्रद्धा की तरह 35 टुकड़े करके फेंक दूंगा

वहीं 05307 उर्स मेला स्पेशल गाड़ी बरेली सिटी 15:30 बजे, इज्जतनगर से 15:50 बजे, देवरनियां से 16:24 बजे, रीक्षा रोड हाल्ट से 16:35 बजे, किच्छा से 17:07 बजे, पंतनगर से 17.30 बजे प्रस्थान कर लालकुआं जंक्शन 17.45 बजे पहुंचेगी।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here