यूपी:अवैध संबंध… मां का कत्ल और कुंवारे चाचा को फंसाकर जमीन हड़पने का प्लान; चौंकाने वाली है कत्ल की कहानी – Son Murdered Mother In Bareilly She Was A Hindrance In Illegal Relationship

0
20

[ad_1]

Son murdered Mother in Bareilly She was a hindrance in illegal relationship

Son murdered Mother
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के शाही इलाके की निवासी शांति देवी के बेटे तोताराम ने ही उनकी हत्या कर शव पनबड़िया के खेतों में फेंक दिया था। परिवार की महिला से आरोपी के अवैध संबंध थे। शांति देवी इसमें अड़चन बन रही थीं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

10 अगस्त को शाही के गांव मुबारकपुर निवासी शांति देवी (62) का शव फतेहगंज पश्चिमी के गांव पनबड़िया के जंगल में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई थी। शुरुआत में इसे शाही इलाके में हो रही महिलाओं की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा था।

इंस्पेक्टर ललित मोहन के मुताबिक, तोताराम के उसके परिवार की ही महिला से अवैध संबंध थे। घर में हो रही हरकतों को शांति देवी भांप रही थीं। उन्होंने अपनी आंखों से ये सब देखा तो तोताराम को साफतौर पर चेताया था। 

तोताराम ने खुद को फंसते और मां को संबंधों में बाधक बनते देखा तो उसे रास्ते से हटा दिया। कई साक्ष्य मिलने के बाद तोताराम ने आरोप कबूल कर लिया। उसे रविवार शाम जेल भेज दिया गया।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here