यूपी:मेरे पास 3.5 हजार मिले, फकीर के यहां और क्या मिलेगा, आजम बोले- मैं तो मुर्गी-बकरी चोर… फिर छापा क्यों? – Income Tax Department Found Only Rs 3.5 Thousand From Me Azam Khan Big Question

0
22

[ad_1]

Income Tax Department found only Rs 3.5 thousand from me Azam Khan big question

Azam Khan
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्व काबीना मंत्री और वरिष्ठ सपा नेता आजम खां ने कहा, आयकर छापे में मेरे पास 3.5 हजार रुपये मिले, यही हमारी दौलत है, फकीर के यहां और मिलेगा भी क्या। छापे की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए बोले, क्या हम चोर हैं जो हम पर हजारों करोड़ रुपये निकाल दिए, क्या हम जौहर यूनिवर्सिटी को कब्र में ले जाएंगे, और कितना जीएंगे।

वह रविवार को गोविंदपुरम के शताब्दीपुरम में भाकियू से जुड़े हरेंद्र सिंह उर्फ ताऊ से मिलने उनके घर आए थे। मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू उन्होंने कहा, जब इनकम टैक्स वाले आए थे, तभी कह दिया था कि कुछ नहीं मिलेगा। 

छापे में छोटे बेटे के पास दो हजार, बड़े के पास नौ हजार, मेरे पास साढ़े तीन हजार और पत्नी के पास 100 ग्राम गहने मिले। जो हमारे पास नहीं था, वही हमारी दौलत है। 

मैं कमजोरों को पढ़ाना चाहता हूं

आजम खां ने कहा, मदन मोहन मालवीय और सर सैयद तक ने शिक्षा के लिए भीख मांगी थी। जौहर यूनिवर्सिटी टाटा-बिरला का इंस्टीट्यूट नहीं है। ये एक मिशन है। यहां की फीस सरकारी स्कूलों के बराबर है। किताब और ड्रेस फ्री हैं। उस इमारत को भी सरकार ने खाली करा दिया।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here