यूपी :पीसीएस मुख्य परीक्षा में तीन सवालों पर आपत्तियां, अभ्यर्थियों का दावा- भूगोल से जुड़े तीनों ही सवाल गलत – Objections Raised On Three Questions In Pcs Main Exam, Candidates Claim

0
22

[ad_1]

Objections raised on three questions in PCS main exam, candidates claim

UPPSC
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पीसीएस-2023 की मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों ने तीन सवालों को गलत बताते हुए उन पर आपत्तियां कीं हैं। भूगोल विषय से जुड़े तीनों सवाल बुधवार को हुई सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा में पूछे गए। पीसीएस जैसी प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में गलत सवाल पूछे जाने पर अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से मांग की है कि इस पूरे मामले में स्थिति स्पष्ट की जाए।

पीसीएस-2023 की मुख्य परीक्षा 26 सितंबर से शुरू हुई है, जो 29 सितंबर तक चलेगी। पहले दिन सामान्य हिंदी और निबंध की परीक्षा थी। दूसरे दिन यानी बुधवार को पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र और दूसरी पाली में द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा थी। दोनों प्रश्नपत्रों में 20-20 सवाल थे। प्रश्नों का विवाद पहली पाली की परीक्षा में हुआ। अभ्यर्थियों का दावा है कि प्रथम प्रश्नपत्र में भूगोल से जुड़े आठ सवाल थे, जिनमें से प्रश्न संख्या-10, 18 और 20 गलत हैं।

प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय का कहना है कि परीक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए आयोग ने पिछले दिनों अपने पैनल से 100 विशेषज्ञों को बाहर किया था, इसके बावजूद मुख्य परीक्षा में इस तरह की गंभीर गलतियां हो रहीं हैं। समिति की ओर से आयोग के अध्यक्ष से मांग की गई है कि इस पूरे मामले की जांच कराके दोषियों पर कार्रवाई की जाए और आयोग पूछे गए गलत सवालों पर शीघ्र निर्णय लेकर सार्वजनिक रूप से स्थिति स्पष्ट करे, ताकि अभ्यर्थियों के बीच गलत सवालों और उनके अंक निर्धारण को लेकर भ्रम की स्थिति न रहे।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here