रामपुर:मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के नाम पर छात्र से हजारों रुपये हड़पे, चेयरमैन समेत पांच लोग धोखाधड़ी में फंसे – Rampur: Student Cheated Name Of Admission Medical College, Case Against Five Including Chairman

0
20

[ad_1]

Rampur: Student cheated name of admission medical college, case against five including chairman

यूपी पुलिस
– फोटो : गूगल

विस्तार


मेडिकल काॅलेज में प्रवेश के नाम पर 21500 रुपये हड़पने व छात्र का अपहरण का प्रयास करने में चेयरमैन ,प्रिसिंपल समेत पांच लोग फंस गए है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

उत्तराखंड के केलाखेड़ा गांव निवासी इमरान ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2021-22 में नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उसने एडमिशन काउंसलर आशा गोस्वामी के माध्यम से उधमसिंहनगर जनपद के पुलभट्टा स्थित सूरजमल मेडिकल काॅलेज ऑफ आयुर्वेदिक हास्पिटल में बीएएमएस में एडमिशन लिया था।

इसके बाद 21500 रुपये फीस जमा कर पढ़ाई शुरू कर दी थी। सात माह बाद उसके सहपाठी द्वारा जानकारी दी गई कि काॅलेज प्रबंधन ने उसका एडमिशन निरस्त कर किसी अन्य छात्र का एडमिशन कर दिया गया है। एडमिशन निरस्त किए जाने की सूचना पर उसने कॉलेज के प्रिंसिपल से बात की।

वह एडमिशन जारी रखने के लिए पचास लाख रुपये की मांग करने लगे। परिवार की दयनीय हालत की जानकारी देते हुए उसने पचास लाख रुपये देने से इन्कार किया तो उसके साथ दुर्व्यवहार कर काॅलेज से भगा दिया। इस संबंध में उसने केलाखेड़ा चौकी पर शिकायती पत्र दिया तो आरोपी उससे रंजिश रखने लगे।

आरोप है कि इसी रंजिश के तहत 30 जुलाई को रामपुर जाते समय थाना क्षेत्र के थूनापुर गांव के पास पहुंचते ही एक कार में सवार मनोज कुमार शर्मा, निवास शर्मा, आशा गोस्वामी, अरूण कुमार व एक अज्ञात व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए उसके अपहरण का प्रयास किया।

चीख पुकार मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here