[ad_1]
दहन के लिए तैयार रावण का पुतला।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
दशहरा पर मंगलवार को रामलीला मैदान और सेंट जोंस स्थित वैश्य बोर्डिंग हाउस में रावण का पुतला दहन होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। इसके अलावा शहर में अलग-अलग स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यमुना किनारा मार्ग पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस निकाले जाएंगे। इसको देखते हुए शहर में डायवर्जन रहेगा।
अपर पुलिस उपायुक्त अरुण चंद ने बताया कि मंगलवार को भारी वाहनों के प्रवेश के लिए खुलने वाली नो एंट्री रात 11 बजे की जगह 2 बजे खुलेगी। नो एंट्री का समय बुधवार तड़के 5 बजे तक रहेगा। शहर में प्रवेश के लिए बने एंट्री प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसके लिए शहर के अंदर भी एमजी रोड पर डायवर्जन किया गया है। शाम 4 बजे से सेंट जोंस चौराहा की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।
बाहरी डायवर्जन
– राष्ट्रीय राजमार्ग -19 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन सामान्य रूप से चलता रहेगा। भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। एंट्री प्वाइंट पर बैरियर लगाकर डायवर्जन रहेगा।
– ग्वालियर मार्ग से फिरोजाबाद, हाथरस, एटा की तरफ जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड से जाएंगे।
– ग्वालियर मार्ग से मथुरा की ओर भारी वाहन ग्राम बाद (ककुआ मोड़) से दक्षिणी बाईपास होकर रैपुरा जाट, एनएच-19 से जाएंगे।
– जयपुर मार्ग से फिरोजाबाद, हाथरस, एटा की ओर भारी वाहन पथौली नहर चौराहा, मलपुरा नहर चौराहा, रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड से कुबेरपुर कट एनएच-19 होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
– फतेहाबाद मार्ग से ग्वालियर, जयपुर की ओर भारी वाहन फतेहाबाद, शमसाबाद, इरादत नगर, सैंया होकर जाएंगे।
– शमसाबाद से ग्वालियर, जयपुर की ओर भारी वाहन इरादतनगर, सैंया होकर जाएंगे।
– फतेहाबाद, शमसाबाद से मथुरा की ओर रमाडा कट से इनर रिंग रोड, कुबेरपुर कट, एनएच-19 होकर जाएंगे।
इन रास्तों से नहीं हो सकेगा प्रवेश
शहर बाहरी मार्गों पर चलने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन (ट्रक, ट्रॉला, टैंकर, कंटेनर, डीसीएम, ट्रैक्टर आदि) सिकंदरा तिराहा, गुरुद्वारा गुरु का ताल आरओबी, आईएसबीटी तिराहा, आरबीएस चौराहा, खंदारी चौराहा, भगवान टाकीज चौराहा, नेहरू नगर कट, गांधीनगर कट, सुल्तानगंज की पुलिया चौराहा, कमलानगर मार्ग, लंगड़े की चौकी तिराहा, वाटर वर्क्स चौराहा, आंबेडकर पुल, एत्माद्दौला साइड, तोरा चौकी तिराहा, एकता चौकी तिराहा, रोहता नहर चौराहा, मलपुरा नहर चौराहा, पथौली नहर चौराहा, वायु विहार तिराहा, अमरपुरा चौराहा, बोदला चौराहा, शास्त्रीपुरम चौराहा से शहर में प्रवेश नहीं करेंगे।
शहर के अंदर डायवर्जन
दशहरा पर सेंट जोंस चौराहा स्थित वैश्य बोर्डिंग हाउस परिसर में दशहरा मेला एवं रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। झांकी एवं शोभायात्रा रामचंद्र मंदिर, जटपुरा, लोहामंडी से निकलकर वैश्य बोर्डिंग हाउस पहुंचेगी। इसको देखते हुए मंगलवार को शाम 4 बजे से एमजी रोड पर डायवर्जन रहेगा।
सेंट जोंस चौराहे पर व्यवस्था
– सुभाष पार्क, पंचकुइयां, नालबंद से सेंट जोंस चौराहे की ओर भारी वाहन, चार पहिया व तीन पहिया वाहन नहीं जाएंगे। सुभाष पार्क चौराहे से वाहनों को पंचकुइया चौराहे से होकर एमजी रोड द्वितीय होकर जा सकेंगे।
– लोहामंडी चौराहा, तोता का ताल तिराहा से चार पहिया व तीन पहिया वाहन को सेंट जोंस चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
– लोहामंडी स्थित रेलवे क्रॉसिंग पुल से सेंट जोंस चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन, चार पहिया व तीन पहिया वाहनों को लोहामंडी चौराहे एवं तोता का ताल तिराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
– हरीपर्वत चौराहे से वाहन मदिया कटरा तिराहा से भावना एस्टेट होकर जाएंगे।
– घटिया आजम खां, राजामंडी चौराहे से वाहन सेंट जोंस चौराहे की तरफ वाहन नहीं आएंगे।
[ad_2]
Source link