वाराणसी:धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती, पूर्व पीएम के पैतृक आवास पर दीपांजलि – Mahatma Gandhi And Shastri Jayanti Celebrated In Varanasi Diwali At Former Pm Ancestral Residence

0
16

[ad_1]

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सोमवार को वाराणसी में धूमधाम से मनाई गई। रामनगर स्थित  पूर्व प्रधानमंत्री के पैतृक आवास पर दिन में  पुष्पांजलि तो शाम में दीपांजलि अर्पित की गई। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) और काशी विद्यापीठ समेत कई शिक्षण संस्थानों और शहर में जगह-जगह जयंती पर लोगों ने उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। पुलिस लाइन में सीपी मुथा अशोक जैन समेत कई थानों में भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को पुलिसकर्मियों ने नमन किया। लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय, क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई, क्षेत्रीय अभिलेखागार की ओर से लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय में पुष्पांजलि, संगोष्ठी, अभिलेख एवं छायाचित्र प्रदर्शनी तथा दीपांजलि का आयोजन किया गया।

 



कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं दूरदर्शन के निदेशक डॉ. राजेश कुमार गौतम ने महात्मा गांधी एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रदर्शनी में महात्मा गांधी से संबंधित अभिलेखों को प्रस्तुत किया गया। इसमें महात्मा गांधी द्वारा बीएचयू में दिया गया भाषण, सत्याग्रह समाचार की प्रतियां, उनके गिरफ्तारी से संबंधित सरकारी दस्तावेज प्रमुख रहें। इसके अतिरिक्त छायाचित्रों को भी प्रदर्शित किया गया। जिसमे गांधी जी के बाल्य काल से देह त्याग तक के जीवन क्रम को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। 


रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम…की धुन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रांगण में गुंजायमान होती रही। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजनों की श्रृंखला से सुबह से शाम तक अनवरत जारी रही। 


सर्वधर्म प्रार्थना सभा, रामधुन और गीता पाठ ने कार्यक्रम में विविध रंग भरे। कार्यक्रम की शुरूआत गांधी जी के कमरे से हुई। गीता पाठ के बाद गांधी अध्ययन पीठ में सर्वधर्म प्रार्थना, रामधुन तथा सांस्कृतिक आयोजनों से बापू और शास्त्री जी को नमन किया गया।


थाना चोलापुर प्रांगण में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। पुलिसकर्मियों को महात्मा गांधी द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराते हुए, उनके आदर्शो को अपने दैनिक जीवन में धारण कर समाज को स्वच्छ एवम स्वस्थ्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। 


[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here