[ad_1]
आईआईटी बीएचयू में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आईआईटी बीएचयू में मेंटल वेलनेस सप्ताह समारोह का शुभारंभ करने आईं केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आईआईटीयंस को होमवर्क भी दिया है। उन्होंने कहा कि मातृ भाषा के बारे 100 शब्द लिखें और डायरेक्टर के पास भेज दें। इस पर आईआइटियंस ने हामी भरी और कहा कि जल्द ही टास्क पूरा करेंगे। निदेशक प्रो पीके जैन ने कहा कि वित्तमंत्री का होमवर्क जल्द ही पूरा होगा। इसका संकल्प छात्र-छात्राओं ने लिया है।
मानसिक स्वास्थ्य के लिए किताब पढ़ना लाभदायक
वित्तमंत्री ने आईआईटी के छात्रों को तनाव से दूर रहने का मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि विषय के साथ ही दूसरी किताबें भी पढें। किताब पढ़ना मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। उन्होंने स्टूडेंट्स काउंसिल की तारीफ की और कहा कि संस्थान ने तनाव दूर करने के लिए काउंसिलिंग की व्यवस्था की है। यह काबिले तारीफ है।
रोज मिल रही मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी
केंद्रीय वित्तमंत्री ने सरकार की तरफ से मेंटल वेलनेस के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि 900 टेली काउंसलर प्रतिदिन 3 हजार छात्रों को 20 भाषाओं में मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी देते हैं। इस दौरान आईआईटी बीएचयू के प्रो. पीके जैन व अन्य प्रोफेसर मौजूद रहे।
तीन साल में 70 फीसदी बढ़ा मेंटल हेल्थ केयर का बजट
वित्तमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार क्वालिटेटिव मेंटल हेल्थ केयर के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए भारत सरकार ने 2020-21 में आवंटित बजट 713 करोड़ से बढ़ाकर 2023-24 में 1200 करोड़ रुपये कर दिया है। यानी बीते तीन साल में करीब 70 फीसदी की वृद्धि की गई है। वित्तमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी है। आज पूरी दुनिया योग को अपना रही है। शरीर के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी योग जरूरी है।
[ad_2]
Source link