[ad_1]
Accident
– फोटो : Social Media
विस्तार
गुन्नौर (संभल) में नरौरा पल पर बुलंदशहर डिपो की रोडवेज बस ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार गांव बिचपुरी सैलाब निवासी किसान हंसराज (45), उनके बेटे मनोज (15), दूसरे बेटे मोहन (10) की मौत हो गई। रोडवेज बस के नीचे आने से बाइक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है।
गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव बिचपुरी सैलाब निवासी हंसराज किसान थे। उनके दोनों छोटे बेटे मनोज और मोहन नरौरा स्थित इरीगेशन इंटर कॉलेज में पढ़ते थे। सोमवार को सुबह स्कूल जाना था। वह दोनों बच्चों को गांव से बाइक पर बैठाकर नरौरा लेकर जा रहे थे। नरौरा गंगा बैराज पुल पर आ रही बुलंदशहर डिपो की रोडवेज बस ने सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही हंसराज अपने बेटों सहित सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर लेकर आ गये। वहां चिकित्सकों ने तीनों पिता पुत्रों को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर परिजन भी मौके की ओर दौड़ पड़े। हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया। हादसे के बाद पुलिस ने यात्रियों को अन्य बसों से गंतव्य की ओर रवाना किया।
नरौरा बैराज पुल पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में पिता व उनके दो पुत्र हैं। तीनों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है।
-आलोक सिद्दू, सीओ गुन्नौर
[ad_2]
Source link