सोनभद्र सड़क हादसा:दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, एक युवक की मौत, परिजनों में कोहराम – Sonbhadra Road Accident: Two Bikes Collide Face To Face, One Youth Dies, Chaos Among Family Members

0
18

[ad_1]

Sonbhadra road accident: Two bikes collide face to face, one youth dies, chaos among family members

फाईल फोटो विकास कुमार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


थाना क्षेत्र के बभनी-चौना संपर्क मार्ग पर बुधवार की रात दो बाइकों में आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।

बभनी के दरनखाड़ गांव निवासी विकास कुमार (18) पुत्र सूबेदार बाइक से रात में बभनी से अपने घर जा रहा था। रास्ते में कस्तूरबा विद्यालय से पहले सत्यनारायण के दुकान के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार विकास सड़क के किनारे रखे गिट्टी पर गिर गया। उसे गंभीर चोट आई। तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में म्योरपुर लिलासी मोड़ के पास मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक के पिता सूबेदार ने बभनी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर वीर बहादुर चौधरी ने मेमो के आधार पर म्योरपुर सीएचसी पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भिजवा दिया।

मौत की खबर सुनते ही घर में मचा कोहराम

बभनी-चौना संपर्क मार्ग पर हादसे में विकास की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। मां फूलकुंवर दहाड़ मारकर रोने लगी और रह रहकर बेहोश हो जा रही है। उधर, बेटे की मौत के बाद पिता बेसुध हैं। आस-पास पास के लोग ढांढस दिलाने में लगे हुए हैं। विकास चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। घर की हालत भी ठीक नहीं है। मजदूरी से ही परिवार का भरण पोषण होता है। विकास के दो बड़े भाइयों की शादी हो गई है। विकास अपने माता-पिता का सहारा था। पिता के साथ मजदूरी करता था। मृतक के पिता सूबेदार ने बताया कि बुधवार को विकास अपना मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए बभनी आया था। रिचार्ज कराकर वह घर लौट रहा था, तभी रास्ते में घटना हो गई।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here