हाथरस:भैंस की कीमत मांगी, तो दी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी, पुलिस ने की जांच शुरू – Threatened To Be Implicated In A False Case If Asked For Price Of Buffalo

0
26

[ad_1]

Threatened to be implicated in a false case if asked for price of buffalo

भैंस
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार


एक व्यक्ति ने युवक से भैंस की कीमत मांगी, तो उसने गाली देना शुरू कर दिया। बात जब बढ़ी तो युवक ने झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी तक दे डाली। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हाथरस में सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला रतिया निवासी जगवीर सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर पड़ोसी गांव के एक युवक पर भैंस की कीमत मांगने पर गाली-गलौज एवं झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। 

शिकायत में उसने कहा है कि उसने एक युवक को तीन भैंस अपनी जमानत पर एक लाख सतासी हजार रुपये में 15 दिन पहले उधार दिलवाई थीं । वादे के मुताबिक जब वह उसके पास भैंसों के रुपये मांगने गया। उसने उसके साथ गाली-गलौज की। जब गाली देने से मना किया, तो वह मारने-पीटने पर उतारू हो गया । इसके साथ ही उसने झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी दी । पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here