हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता देव आनंद का 26 सितंबर को सौवां जन्मदिन मनाने की तैयारियां अलग-अलग शहरों में अलग संगठन अभी से शुरू कर चुके हैं। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने इस जश्न के लिए देव आनंद की कुछ नायाब फिल्मों के सिनेमाघरों में प्रदर्शन की योजना बनाई है। ये फिल्में देश के 30 शहरों के 55 सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी।
26 सितंबर 1923 को जन्मे देव आनंद के सौवें जन्मदिन के अवसर पर फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन देव आनंद के प्रशंसकों के लिए ब्लॉकबस्टर फेस्टिवल ‘देव आनंद @100 फॉरएवर यंग’ का आयोजन कर रहा है। 23 और 24 सितंबर को होने वाले इस फेस्टिवल में पीवीआर नामक सिनेमाघरों की श्रृंखला भी साझेदारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक फाउंडेशन ने देव आनंद की चार फिल्मों ‘सीआईडी’ (1956), ‘गाइड'(1965), ‘ज्वेल थीफ’ (1967) और ‘जॉनी मेरा नाम’ (1970) के नए डिजिटाइज्ड प्रिंट पुणे स्थित भारतीय फिल्म संग्रहालय से इसी सिलसिले में हासिल किए हैं।