Ind Vs Ban Live Score:बांग्लादेश ने भारत के सामने 266 रन का लक्ष्य रखा, शाकिब-तौहिद के अर्धशतक – Ind Vs Ban Asia Cup Live: India Vs Bangladesh Today Match Scorecard Ball By Ball Updates

0
32

[ad_1]

06:34 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 250 रन के पार

आठ विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश का स्कोर 250 रन के पार जा चुका है। महेदी और तंजिम क्रीज पर हैं। दोनों तेजी से रन बनाकर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक ले जाना चाहेंगे।

06:27 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा

238 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा है। नसुम अहमद 45 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। प्रसिद्ध की यॉर्कर गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप पर जा लगी। अब महेदी हसन के साथ तंजिम हसन क्रीज पर हैं। 48 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर आठ विकेट पर 242 रन है।

06:04 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 200 रन के पार

सात विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश का स्कोर 200 रन के पार जा चुका है। नसुम अहमद और महेदी हसन तेज गति से रन बना रहे हैं। 44 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 217/7 है।

05:58 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश के सात विकेट गिरे

193 रन के स्कोर पर बांग्लादेश के सात विकेट गिर चुके हैं। तौहिद हृदॉय 81 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। मोहम्मद शमी ने उन्हें तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। अब नसुम अहमद के साथ मेहदी हसन क्रीज पर हैं।

05:54 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: तौहिद का अर्धशतक

बांग्लादेश ने 40 ओवर में छह विकेट पर 188 रन बना लिए हैं। फिलहाल नसुम अहमद 14 रन और तौहिद हृदोय 53 रन बनाकर क्रीज पर हैं। तौहिद ने वनडे करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 77 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। 

05:38 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: जडेजा के 200 विकेट पूरे

35वें ओवर में 161 के स्कोर पर बांग्लादेश को छठा झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने शमीम हुसैन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह एक रन बना सके। इस विकेट के साथ वनडे में जडेजा के 200 विकेट पूरे हो गए हैं। वह इस मुकाम को छूने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज हैं। इससे पहले अनिल कुंबले (337), जवागल श्रीनाथ (315), अजीत अगरकर (288), जहीर खान (282), हरभजन सिंह (269) और कपिल देव (253) ऐसा कर चुके हैं। इससे पहले शार्दुल ने शाकिब अल हसन को पवेलियन भेजा था। वह 80 रन बना सके थे। यह शार्दुल का इस मैच में तीसरा विकेट रहा। फिलहाल तौहिद हृदोय 40 रन और नसीम अहमद क्रीज पर हैं।

05:27 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: शाकिब अल हसन आउट हुए

बांग्लादेश को 34वें ओवर में पांचवां झटका लगा। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद शार्दुल ठाकुर ने कप्तान शाकिब अल हसन को अपनी जाल में फंसा लिया और बोल्ड कर दिया। शार्दुल ने राउंड द विकेट बॉलिंग करते हुए आउटसाइड ऑफ बैक ऑफ लेंथ गेंद डाली। गेंद ने शाकिब के बल्ले का किनारा लिया और विकेट पर जा लगी। वह शतक से चूक गए। शाकिब ने 85 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 80 रन की पारी खेली। शाकिब ने तौहिद हृदोय के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी निभाई। 34 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 161 रन है। फिलहाल तौहिद 40 रन और शमीम हुसैन एक रन बनाकर क्रीज पर हैं।

05:21 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: शाकिब-तौहिद के बीच शतकीय साझेदारी

बांग्लादेश ने 33 ओवर में चार विकेट गंवाकर 160 रन बना चुके हैं। शाकिब अल हसन शतक के करीब हैं। वह 84 गेंदों में 80 रन और तौहिद हृदोय 61 गेंदों में 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 114 गेंदों में 101 रन की साझेदारी हो चुकी है।

05:08 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: शाकिब-हृदोय जमे

30 ओवर के बाद बांग्लादेश ने चार विकेट पर 137 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान शाकिब अल हसन 68 रन और तौहिद हृदोय 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब पांचवें विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी हो चुकी है। 

04:57 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: शाकिब का अर्धशतक

27 ओवर के बाद बांग्लादेश ने चार विकेट गंवाकर 125 रन बना लिए हैं। कप्तान शाकिब अल हसन ने वनडे करियर का 55वां अर्धशतक लगाया। वह फिलहाल 67 गेंदों में 60 रन और तौहिद हृदोय 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी हो चुकी है। 

04:50 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: बांग्लादेश का स्कोर 100 रन के पार

बांग्लादेश ने 24 ओवर में चार विकेट गंवाकर 101 रन बना लिए हैं। फिलहाल तौहिद हृदोय 25 रन और कप्तान शाकिब अल हसन 37 रन बनाकर क्रीज पर हैं। तंजीद हसन और अनामुल हक को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया था। वहीं, लिटन दास को शमी ने बोल्ड किया। मेहदी हसन मिराज को अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा।

04:28 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: बांग्लादेश का स्कोर 70 रन के पार

बांग्लादेश ने 18 ओवर के बाद चार विकेट पर 71 रन बना लिए हैं। फिलहाल शाकिब अल हसन 28 रन और तौहिद हृदोय चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले अक्षर पटेल ने मेहदी हसन मिराज को रोहित के हाथों कैच कराया। वह 13 रन बना सके थे। 

04:13 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: बांग्लादेश को चौथा झटका

14वें ओवर में 59 के स्कोर पर बांग्लादेश को चौथा झटका लगा। अक्षर पटेल ने मेहदी हसन मिराज को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। मेहदी 28 गेंदों में 13 रन बना सके। 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 59 रन है। फिलहाल कप्तान शाकिब अल हसन 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं। तौहिद हृदोय उनका साथ देने क्रीज पर पहुंचे हैं।

03:55 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: सूर्या और तिलक ने छोड़े कैच

10 ओवर के बाद बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाकर 44 रन बना लिए हैं। फिलहाल मेहदी हसन मिराज सात रन और शाकिब अल हसन 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 10वें ओवर में तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दो कैच छोड़ दिए। शार्दुल के इस ओवर की तीसरी गेंद पर मिड विकेट पर खड़े तिलक ने मेहदी हसन मिराज का आसान कैच छोड़ दिया। इसके बाद आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने भी मेहदी का कैच छोड़ा। सेकंड स्लिप पर यह कैच छूटा।

03:48 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: बांग्लादेश के कप्तान क्रीज पर

नौ ओवर के बाद बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाकर 36 रन बना लिए हैं। फिलहाल मेहदी हसन मिराज तीन रन और शाकिब अल हसन 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। शार्दुल ठाकुर ने अब तक दो विकेट और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here