महिला आरक्षण बिल:राज्यसभा से निर्विरोध पारित होने पर महिला सांसदों ने Pm मोदी का किया अभिवादन, देखें तस्वीरें – Women Mp Clicked Photos With Pm Modi After Successfully Pass Of Women Reservation Bill
राज्यसभा में बिल पास होने के बाद पीएम मोदी ने महिला सांसदों के साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान पीएम मोदी ने महिला सांसदों को मिठाई बांटी। महिला सांसदों ने पीएम मोदी को पुष्प गुच्छ देकर ऐतिहासिक बिल के लिए उन्हें धन्यवाद कहा।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित होने पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, हम बार-बार कहते थे कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’, आज दोबारा उन्होंने ये साबित कर दिया। देश की करोड़ों बहनों की ओर से बहुत-बहुत बधाई।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, यह हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में निर्णायक क्षण है। 140 करोड़ भारतीयों को बधाई। मैं उन सभी राज्यसभा सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पक्ष में वोट किया।
लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण के प्रावधान वाला 128वां संविधान संशोधन विधेयक गुरुवार को राज्यसभा में भी पास हो गया। बिल के पक्ष में 214 वोट पड़े, जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला। विशेष सत्र के तीसरे दिन यानि बुधवार को विधेयक को लोकसभा से मंजूरी मिल गई थी। लोकसभा ने भी इस बिल को दो तिहाई बहुमत के साथ पास किया था। इसके पक्ष में 454 और विरोध में दो वोट पड़े थे।