Ind Vs Aus 1st Odi:भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया, सूर्या फॉर्म में लौटे, शमी-गिल और ऋतुराज चमके – India Beats Australia By Five Wickets In 1st Odi, Suryakumar Returns In Form, Shami, Shubman And Ruturaj Shine

0
22

[ad_1]

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया है। मोहाली में खेले गए वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर 276 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 52, जोश इंग्लिस ने 45 और स्टीव स्मिथ ने 41 रन की पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए।

जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े। ऋतुराज ने 71 रन और शुभमन गिल ने 74 रन की पारी खेली।  वहीं, सूर्यकुमार यादव 50 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान केएल राहुल ने 58 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 49वें ओवर में शॉन एबॉट की गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।



1996 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में पहली जीत

भारत ने मोहाली में 1996 के बाद पहली बार यानी 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में जीत हासिल की है। यह दोनों के बीच इस मैदान पर छठा मैच था। इसमें से भारत ने दो और ऑस्ट्रेलिया ने चार मुकाबले जीते हैं। 1996 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2006, 2009, 2013 और 2019 में खेले गए वनडे मैचों में हराया। यानी इस मैदान पर पिछले चार वनडे ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे।


तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनी भारतीय टीम

सीरीज का दूसरा वनडे 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा। वहीं, तीसरा वनडे 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। यह दोनों टीमों के लिए विश्व कप से पहले आखिरी सीरीज है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमें अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना चाहेगी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम हो गई है।


ऑस्ट्रेलिया की पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी। शमी ने पहले ही ओवर में मिचेल मार्श को पवेलियन भेजा। वह चार रन बना सके। इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 106 गेंदों में 94 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को जडेजा ने तोड़ा। उन्होंने वॉर्नर को शुभमन के हाथों कैच कराया। वॉर्नर ने 53 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली।

इसके बाद शमी ने स्मिथ को क्लीन बोल्ड किया। वह 60 गेंदोम में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बना सके। मार्नस लाबुशेन 49 गेंदों में 39 रन, कैमरन ग्रीन 31 रन और मार्कस स्टोइनिस 29 रन बनाकर आउट हुए। जोश इंग्लिस ने 45 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली।

Enjoying each other's success - Jasprit Bumrah celebrates with Mohammed Shami, India vs Australia, 1st ODI, Mohali, September 22, 2023

मैथ्यू शॉर्ट, शॉन एबॉट और एडम जम्पा दो-दो रन बनाकर आउट हुए। कप्तान पैट कमिंस नौ गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से शमी ने पांच विकेट लिए। वहीं, बुमराह, अश्विन और जडेजा को एक-एक विकेट मिला।


भारत की पारी

277 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शुभमन और ऋतुराज की जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने 130 गेंदों में 142 रन जोड़े। इस दौरान शुभमन ने वनडे करियर का नौवां अर्धशतक और ऋतुराज ने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया।

142 के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा। जम्पा ने ऋतुराज को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 77 गेंदों में 10 चौके की मदद से 71 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नौ रन बनाने में भारतीय टीम ने तीन विकेट गंवा दिए। श्रेयस अय्यर तीन रन बनाकर रन आउट हुए, जबकि जम्पा ने शुभमन को क्लीन बोल्ड किया। शुभमन ने 63 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 74 रन की पारी खेली।


[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here