भारत-कनाडा :गायक शुभ को हुआ गलती का अहसास, कहा- भारत मेरा भी देश है, मैं यहीं पैदा हुआ – Punjabi Singer Shubh Realizes His Mistake

0
37

[ad_1]

Punjabi singer Shubh realizes his mistake

गायक शुभ।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारत का विवादित नक्शा सोशल मीडिया पर शेयर करके विवादों में फंसे कनाडा निवासी पंजाबी गायक शुभ को भारत में अपने सारे कार्यक्रम विरोधस्वरूप रद्द हो जाने से बड़ा झटका लगा है। खालिस्तानियों के समर्थक के रूप में सामने आई उनकी छवि ने उनके पूरे संगीत करिअर पर विराम लगा दिया है। पंजाब में नंगल शहर के मूल निवासी शुभ ने गलती का एहसास होते ही शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये अपनी बात रखी।

शुभ का पूरा नाम शुभनीत सिंह है। उन्होंने कहा कि भारत मेरा भी देश है। मैं यहीं पैदा हुआ था। उन्होंने लिखा कि भारत के पंजाब से आने वाले एक युवा रैपर के लिए अपने संगीत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना सपने जैसा था लेकिन हालिया दिनों में हुई घटनाओं ने मेरी मेहनत और प्रगति पर प्रभाव डाला है। मैं भारत में होने वाले अपने शो के रद्द होने से बहुत दुखी हूं। 

शुभ ने लिखा कि भारत मेरा भी देश है। मैं यहां पैदा हुआ था। ये मेरे गुरुओं और पूर्वजों की धरती है। उन्होंने अपने परिवार, इस धरती की आजादी और महिमा के लिए बलिदान देने में एक बार भी नहीं सोचा। पंजाब मेरी आत्मा है। मेरे खून में है। आज मैं जो कुछ भी हूं, पंजाबी होने की वजह से हूं।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here