[ad_1]
वरुण गांधी ने जनसंवाद कार्यक्रम को किया संबोधित
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को ललौरीखेड़ा ब्लॉक के गौनेरा समेत कई गांव में जनसंवाद किया। ग्राम पंचायत गौनेरा में सांसद ने जनसंवाद के दौरान राजनीति पर चुटकी ली। सांसद की बात सुनकर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे। दरअसल, जनसंवाद में एक समर्थक जमीन पर बैठ हुआ था। उसे देख वरुण गांधी ने कहा कि आप कुर्सी पर बैठ जाइए।
वरुण गांधी की बात सुनकर समर्थक उठा और कुर्सी लेकर दूसरी जगह रखकर उस पर बैठ गया। इस पर सांसद ने कहा कि कुर्सी हमने यहां की तो आपने कुर्सी वहां रख दी। इसका मतबल जीवन में कुर्सी बहुत मुश्किल से मिलती है। सांसद की बात सुनकर लोग हंसने लगे। कार्यक्रम में उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और समाधान कराने का भरोसा दिलाया।
[ad_2]
Source link