Up:बदमाशों की आहट पर फायरिंग से थर्राया खादकापुरा क्षेत्र, बाजरे का खेत बना जंग का मैदान; रातभर फैली रही दहशत – Villagers Started Firing On Suspicion Of Miscreants Hiding In Millet Field In Agra

0
21

[ad_1]

villagers started firing on suspicion of miscreants hiding in millet field in Agra

बाजरे का खेत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में बृहस्पतिवार की रात को बाजरे के खेत में हलचल होते देखकर बदमाशों का शोर मच गया। इस पर ग्रामीणों ने खेत को घेरकर फायरिंग शुरू कर दी। आसपास के ग्रामीणों ने भी छतों से फायरिंग की। सूचना पर फतेहाबाद थाने का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। बदमाशों की तलाश की मगर कोई सुराग नहीं मिला।

घटना फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव खादकापुरा की है। गांव के मायाराम के घर चौथपटा का कार्यक्रम था, जिस कारण गांव में बाहर से भी लोग शामिल होने आए थे। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि रात करीब 9:30 बजे गांव की किशोरी ने बाजरे के खेत में तीन-चार अनजान लोगों को घुसते हुए देखा। किशोरी ने यह जानकारी गांव में आकर दी। 

यह भी पढ़ेंः- भौकाल में छात्रों ने शिक्षक को मारी गोली: बोले- हां चच्चा कैसे गोली दई…टाय, टेम आन दे…टांग छलनी कर दूंगो

इस पर गांव के लोग इकट्ठे हो गए। अपने हथियार लेकर उन्होंने बाजरे के खेत को घेरकर फायरिंग शुरू कर दी। पूरे गांव में बदमाशों के आने का हल्ला मच गया। आसपास के ग्रामीणों ने भी छतों पर मोर्चा संभाल लिया। कुछ ग्रामीणों का कहना था कि खेतों से भी गोलियों की आवाज आईं। 

यह भी पढ़ेंः- Mainpuri: एक घंटे तक नहीं आई एंबुलेंस…घायल ने तड़पकर तोड़ दिया दम; बिलख कर रह गए परिजन

सूचना पर फतेहाबाद थाने से फोर्स मौके पर पहुंच गया। प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद त्रिलोकी सिंह ने बताया बदमाशों के आने की सूचना पर गांव में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणों ने कुछ बाहरी लोगों को खेतों की ओर जाते देखा था। चेकिंग की जा रही है। गांव में पिछले दिनों बदमाशों ने लूटपाट की थी।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here