सोनभद्र को रेणुका पुल की सौगात:जितिन प्रसाद बोले- साइबेरियन पक्षी जैसे विपक्षी दल, चुनावा बाद गायब हो जाएंगे – Gift Of Renuka Bridge To Sonbhadra Minister Jitin Prasad Said Opposition Parties Like Siberian Birds

0
21

[ad_1]

Gift of Renuka bridge to Sonbhadra minister Jitin Prasad said Opposition parties like Siberian birds

सोनभद्र के ओबरा में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला। कहा कि चुनाव से पहले उनकी सक्रियता वैसे ही है, जैसे सर्दी के मौसम में साइबेरियन पक्षियों की होती है। चुनावी मौसम में सक्रिय होने वाले दलों का जनता से कोई सरोकार नहीं है। चुनाव बीतते ही यह लौट जाएंगे। जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को सोनभद्र जिले के ओबरा में रेणुका नदी पर 73.25 करोड़ से निर्मित पुल का लोकार्पण किया। आठ करोड़ के अन्य सात कार्यों का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया।

नवनिर्मित पुल के लोकार्पण के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री ने नगर के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार विकास के नित नए आयाम स्थापित कर रही है। जिसका सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है।

योगी सरकार के पहले कार्यकाल में रखी गई थी रेणुका पुल की नींव

आजादी से लेकर आज तक काला पानी का दंश झेल रही रेणुका पार की जनता के लिए पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया, लेकिन प्रदेश में योगी सरकार के पहले कार्यकाल में इस बहुपयोगी पुल के निर्माण की नींव रखी गई और दूसरे कार्यकाल में जनता को समर्पित कर दिया गया। सोनभद्र में विकास की गंगा बहाने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here