Aligarh:50 करोड़ से अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज की 122 सड़कों की बदलेगी सूरत, ये हैं सड़कें – Face Of 122 Roads Of Aligarh, Hathras, Etah, Kasganj Will Change With Rs 50 Crores

0
44

[ad_1]

face of 122 roads of Aligarh, Hathras, Etah, Kasganj will change with Rs 50 crores

जर्जर सड़क
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, हाथरस, कासगंज एवं एटा में जर्जर पड़ी 122 सड़कों की जल्द मरम्मत होगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से शासन को 50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेजा है। विभागीय अफसरों का दावा है कि मंजूरी मिलने एवं धनराशि जारी होते ही इन सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा।

मंडल के चारों जिलों में बहुत सी सड़कें मरम्मत एवं देखरेख के अभाव में जर्जर हो चुकी हैं। बारिश के बाद इन सड़कों की हालत और भी बदतर हो चुकी है। जनप्रतिनिधियों की ओर से भी इन सड़कों की दुर्दशा में सुधार के लिए प्रस्ताव भेजा गया। लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर प्राथमिकता के आधार पर इन सड़कों का चयन कर लिया है। मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भिजवाया है। इनमें मंडल की करीब 122 सड़कें शामिल हैं। जिनकी मरम्मत पर करीब 50 करोड़ की लागत आएगी।

नौ करोड़ की लागत से भरे जाएंगे सड़कों के गड्ढे

मंडल में करीब 1700 किलोमीटर सड़कों के गड्ढे नौ करोड़ रुपये की लागत से भरे जाएंगे। जिसमें अलीगढ़ के 750 किलोमीटर, हाथरस के 250 किलोमीटर, एटा में 400 एवं कासगंज में 300 किलोमीटर सड़कों के गड्ढों को भरा जाएगा। इसके लिए शासन स्तर से पांच करोड़ रुपये की धनराशि दूसरी किस्त के रूप में उपलब्ध करा दी गई है। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता सौरभ बैराठी के अनुसार शासन के निर्देश पर सड़कों में हो रहे गड्ढों को भरने का अभियान शुरू कर दिया गया है। इनमें से कुछ सड़कों को गड्ढा मुक्त करा दिया गया है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here