Top News:हमास संघर्ष विराम पर चर्चा को तैयार, लंदन में प्रदर्शन के दौरान भिड़े इस्राइली और फलस्तीनी समर्थक – Top News Headline Today Important And Big News Stories Of 10 October 2023 Updates On Amar Ujala
हमास के खिलाफ जारी लड़ाई में इस्राइल ने हमले तेज कर दिए हैं। तीसरे दिन गाजा पट्टी की घेराबंदी करते हुए बिजली, ईंधन व खाने-पीने के सामान की आपूर्ति रोक दी है। फलस्तीनी आतंकी संगठन के खिलाफ निर्णायक युद्ध में इस्राइल ने तीन लाख रिजर्व सैनिक भी उतार दिए। इससे दबाव में आए हमास ने संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया है। वहीं, दुनिया भर में युद्ध के बाद से लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। कोई इस्राइल का पक्ष ले रहा है तो कोई फलस्तीन के समर्थन में खड़ा है। इसी तरह ब्रिटेन में भी युद्ध के बाद से दो गुट सामने आए, जो सोमवार देर रात आपस में ही भिड़ गए। इसके अलावा, इस्राइल-हमास युद्ध के बीच कांग्रेस फलस्तीन के पक्ष में उतर आई है। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) ने सोमवार को प्रस्ताव पारित कर तत्काल युद्धविराम समेत सभी मुद्दों पर बातचीत का आह्वान किया है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…
संघर्ष विराम पर चर्चा को तैयार हमास
हमास के खिलाफ जारी लड़ाई में इस्राइल ने हमले तेज कर दिए हैं। तीसरे दिन गाजा पट्टी की घेराबंदी करते हुए बिजली, ईंधन व खाने-पीने के सामान की आपूर्ति रोक दी है। फलस्तीनी आतंकी संगठन के खिलाफ निर्णायक युद्ध में इस्राइल ने तीन लाख रिजर्व सैनिक भी उतार दिए। इससे दबाव में आए हमास ने संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया है। वरिष्ठ नेता मूसा अबू मरजूक ने कहा, लक्ष्य हासिल कर लिया है। हम इस्राइल से संभावित संघर्ष विराम पर संवाद के लिए तैयार हैं। पढ़ें पूरी खबर
लंदन की सड़कों में आपस में भिड़े इस्राइली और फलस्तीनी समर्थक
इस्राइल और हमास के बीच पिछले चार दिनों से युद्ध जारी है। दुनिया भर में युद्ध के बाद से लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। कोई इस्राइल का पक्ष ले रहा है तो कोई फलस्तीन के समर्थन में खड़ा है। इसी तरह ब्रिटेन में भी युद्ध के बाद से दो गुट सामने आए, जो सोमवार देर रात आपस में ही भिड़ गए। घटना राजधानी लंदन के हाई स्ट्रीट केंसिंग्टन ट्यूब स्टेशन की है। पढ़ें पूरी खबर
फलस्तीनी प्रधिकरण के अध्यक्ष ने यूएन प्रमुख गुटेरेस से की बात
हमास ने शनिवार सुबह इस्राइल पर बमबारी शुरू की, जो अब तक जारी है। इस्राइल ने भी हमास को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें करीब 1300 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इस बीच फलस्तीन प्रधिकरण के अध्यक्ष ने यूएन प्रमुख से बात की। उन्होंने यूएन प्रमुख से इस्राइल के हमलों को रोकने का आग्रह किया। इसके अलावा, अमेरिका ने इस्राइल पर हमास के हमले के लिए ईरान को दोषी माना है। पढ़ें पूरी खबर
फलस्तीनियों के पक्ष में उतरी कांग्रेस, युद्धविराम का किया आह्वान
इस्राइल-हमास युद्ध के बीच कांग्रेस फलस्तीन के पक्ष में उतर आई है। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) ने सोमवार को प्रस्ताव पारित कर तत्काल युद्धविराम समेत सभी मुद्दों पर बातचीत का आह्वान किया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि सीडब्ल्यूसी हमेशा की तरह भूमि, स्वशासन और गरिमा के साथ जीने के फलस्तीनियों के अधिकारों को अपना समर्थन दोहराती है। पढ़ें पूरी खबर