Impact:रुपये मिलते ही शेयर होती थी माइनिंग अधिकारियों की लोकेशन, सरगना गिरफ्तार, 92 पर रिपोर्ट दर्ज – Location Of Mining Officials Was Shared As Soon As Money Was Received, Kingpin Arrested, Report Filed On 92

0
34

[ad_1]

Location of mining officials was shared as soon as money was received, kingpin arrested, report filed on 92

शामली पुलिस के साथ आरोपी
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


व्हाट्सएप ग्रुपों में यूपी के अलावा अन्य जिलों के एआरटीओ, खान और अन्य अधिकारियों की लोकेशन शेयर करने के मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, सरगना समेत 92 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। गिरोह के सरगना ने खुलासा किया कि वह पिछले 5 साल लोकेशन शेयर कर रहे थे। एसपी ने जल्द गिरोह के फरार सदस्यों को भी पकड़ने की बात कहीं है।

अमर उजाला ने 6 अक्तूबर के अंक में व्हाट्सएप ग्रुपों पर लोकेशन देने का खेल नामक शीर्षक से प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की थी। जिसमें ओवरलोड और अन्य वाहनों को निकलवाने के लिए अधिकारियों की लोकेशन व्हाट्सएप ग्रुपों पर शेयर कर 1500 तक रुपये लिए जाते थे। 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here