Up News:लंबी दूरी की आठ ट्रेनें आज से हो जाएंगी बहाल, त्योहार पर घर जाने में नहीं होगी समस्या – Eight Canceled Long Distance Trains Will Be Restored From Today

0
38

[ad_1]

Eight canceled long distance trains will be restored from today

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नवरात्र से लेकर दिवाली और छठ पूजा तक लोगों को घर जाने और वापसी में समस्या नहीं होगी। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बुढ़वल रेलवे स्टेशन के पास दोहरीकरण और प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते निरस्त की गईं लंबी दूरी की आठ ट्रेनों का संचालन मंगलवार से बहाल हो जाएगा। लंबी दूरी की यह सभी ट्रेनें बरेली होकर गुजरती हैं। इससे बरेली और आसपास जिलों के लोगों को सहूलियत होगी। 

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अप-डाउन आठ त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी कर रहा है। इनमें 19 से 26 अक्तूबर के बीच चार त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। पहले से ट्रेनों के निरस्त होने के कारण यात्री त्योहार के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग करा रहे थे। मंगलवार से अप-डाउन लंबी दूरी की आठ ट्रेनों का संचालन शुरू होने के साथ यात्रियों के लिए कई अन्य विकल्प भी मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Weather: पीलीभीत में बारिश के साथ भयंकर ओलावृष्टि, कार का शीशा टूटा, फसलों को नुकसान

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here