Hathras News:गर्भवती की हालत बिगड़ते देख बुलाई पुलिस, अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर – Seeing The Deteriorating Condition Of The Pregnant, The Police Was Called

0
19

[ad_1]

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस

Updated Sat, 09 Sep 2023 12:59 AM IST

Seeing the deteriorating condition of the pregnant, the police was called

बागला जिला महिला अस्पताल में गर्भवती महिला की हालत बिगड़ने पर पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद

विस्तार


हाथरस के जिला महिला अस्पताल में शुक्रवार की दोपहर को एक गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ गई। यह देखकर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाली हाथरस गेट व महिला थाने का पुलिस बल अस्पताल पहुंच गया। पुलिस की मौजूदगी में महिला को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर निवासी 24 वर्षीय रागिनी पत्नी राकेश इन दिनों आठ माह की गर्भवती है। शुक्रवार को परिजन उनकी जांच कराने के लिए जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सक ने जांच के बाद कहा कि रागिनी का हीमोग्लोबिन कम है और खून चढ़ाने पढ़ेगा। इस पर चिकित्सक व कर्मचारी रागिनी को इमरजेंसी में ले गए और उसे आयरन सुक्रोज चढ़ाने से पहले जांच करने लगे।

इसी दौरान कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। यह देखक चिकित्सक व स्टाफ के पैरो तले जमीन खिसक गई। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत ही किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस व महिला थाना प्रभारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान अस्पताल गेट के बाहर बड़ी संख्या में मरीज व तीमारदारों की भीड़ एकत्रित हो गई। आनन-फानन पुलिस बल की मौजूदगी में गंभीर हालत में महिला को उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

महिला आठ की गर्भवती थी। हीमोग्लोबिन कम था। आयरन सुक्रोज चढ़ाने से पहले जांच की जा रही थी। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी तबीयत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। -डॉ. शैली सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, जिला महिला अस्पताल।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here