Aarya 3 Trailer:अरे दीवानों, मुझे पहचानो, कहां से आई…, ‘आर्या 3’ में डॉन बनकर लौटी सुष के खतरनाक खुलासे – Aarya 3 Trailer Sushmita Sen Opened About Different Things At Disney Plus Hotstar Web Series Trailer Launch

0
43

[ad_1]

अभिनेत्री सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या 3’ में एक बार फिर दमदार वापसी हो रही है।  इस सीरीज के पहले दो सीजन में आर्या की भूमिका में सुष्मिता सेन ने जो कुछ भी किया, अपने परिवार के लिए किया। अब इस सीजन में वह जो कुछ भी करेंगी अपने लिए करेंगी यानी कि डॉन बनकर राज करेंगी। गुरुवार को मुंबई में ‘आर्या 3’ के ट्रेलर लांच के दौरान सुष्मिता सेन ने कहा कि इस बार इसमें सब कुछ तीन गुना देखने को मिलेगा।



ट्रेलर लांच के दौरान सुष्मिता सेन ने ट्रेलर का एक डायलॉग ‘कभी कभी अपने बच्चों की हिफाजत के लिए एक मां को राक्षस बनना पड़ता है’ बोलकर खूब वाहवाही लूटी। आठ साल के लंबे ब्रेक के बाद सुष्मिता सेन की वापसी वेब सीरीज ‘आर्या’ के सीजन वन में साल 2022 में हुई थी। सुष्मिता सेन कहती हैं, ‘जब मेरी वापसी आठ साल के बाद हुई, तो खुद को न्यूकमर समझ रही थी। और, एक न्यूकमर एक्टर के तौर पर बहुत सारे किरदार अभी निभाने हैं, रोमांटिक किरदार निभाने हैं, सबसे खतरनाक विलेन की भूमिका निभाना चाहती हूं।’


ऐसा माना जाता है कि सुष्मिता सेन जिस दर्जे की अभिनेत्री हैं, वैसे मौके उन्हें इंडस्ट्री में नहीं मिले। इस विषय में पूछे गए सवाल के जवाब में सुष्मिता सेन ने कहा, ‘यह शिकायत जरूर करनी चाहिए, लेकिन किससे करनी चाहिए मुझे नहीं पता? ऐसा लोग कहते हैं कि इंडस्ट्री में मुझे सही मौके नहीं मिले या लोग मेरी प्रतिभा को नहीं पहचान पाए। यह बहुत छोटी बात है। बड़ी बात यह है कि मुझे अगले साल इंडस्ट्री में 30 साल हो जाएंगे। मैं 18 साल की थी जब मेरी पहली मुलाकात मेरे लोग, मेरे देश से हुई। उसके 30 साल बाद मेरी जिंदगी में जो भी आया, मैनें  जो भी किया, लोगों ने मेरा साथ दिया है। मेरे लिए यह कितनी बड़ी बात है।’


हिंदी सिनेमा में सुष्मिता सेन का दौर जब अच्छा चल रहा था तभी उन्होंने अचानक इंडस्ट्री दी। सुष्मिता सेन कहती हैं, ‘मैं अपने प्राइम टाइम पर इंडस्ट्री छोड़कर आठ साल के लिए चली गई थी। जब वापस आई तो इसी इंडस्ट्री ने दोबारा मेरा स्वागत प्यार से किया। क्योंकि हमारे दर्शक बहुत कमाल के हैं और जब तक वह मुझे देखना चाहते हैं। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। दर्शकों के प्यार के बदौलत आज फिर से खड़ी हो गई।’


ट्रेलर लांच के दौरान सुष्मिता सेन ने ट्रेलर का एक डायलॉग ‘कभी कभी अपने बच्चों की हिफाजत के लिए एक मां को राक्षस बनना पड़ता है’ बोलकर खूब वाहवाही लूटी। सुष्मिता सेन कहती हैं, ‘कोई भी मां अपने बच्चो की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। ‘आर्या’ के पहले और दूसरे सीजन मेरे किरदार को देखकर लोग कहते थे कि इतना सब कुछ करती है तो डॉन क्यों नहीं बन जाती ? अब दर्शक मुझे इस सीजन में डॉन की भूमिका में देखेंगे।’


[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here