Agra:बीएएमएस की डिग्री लेकर करा रहे प्रसव या ऑपरेशन…तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार, जांच के लिए बनी कमेटी – Noose Will Be Tightened On Clinics Which Conduct Deliveries And Operations By Taking Bams Degree In Agra

0
25

[ad_1]

noose will be tightened on clinics which conduct deliveries and operations by taking BAMS degree In Agra

Agra News : डॉक्टर।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में आयुर्वेदिक बीएएमएस की डिग्री लेकर प्रसव कराने, ऑपरेशन करने व एलोपैथिक इलाज कर रहे क्लीनिकों पर शिकंजा कसेगा। स्वास्थ्य विभाग ने इनके सत्यापन के लिए संयुक्त कमेटी बनाई है। यह कमेटी आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व यूनानी दवाखानों की जांच करेगी।

प्रीति हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत के बाद आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक डिग्री लेकर एलोपैथिक इलाज कर रहे अस्पताल व क्लीनिक जांच के दायरे में आ गए हैं। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

यह भी पढ़ेंः- UP: आधी रात को बिस्तर पर पत्नी ने कह दी ऐसी बात…हताश पति ने उठाया खौफनाक कदम, दृश्य देख चीख पड़े घरवाले

सीएमओ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों विभागों के अधिकारियों की एक संयुक्त कमेटी बनाई है। कमेटी पंजीकरण से लेकर क्लीनिक व अस्पतालों में जांच करेंगी। ऐसे अस्पताल सील किए जाएंगे। संचालकों पर केस दर्ज कराया जाएगा। पंजीकरण भी निरस्त होंगे।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here