Aligarh:कॉल कर सामान मंगवाते थे, भुगतान किए बिना सामान सहित भाग जाते थे, ठगी करने वाले दो दबोचे – Those Who Cheated Shopkeepers Of Goods Caught

0
50

[ad_1]

Those who cheated shopkeepers of goods caught

पकड़े गए दो ठग और बरामद सामान व बाइक
– फोटो : पुलिस

विस्तार


अलीगढ़ के जट्टारी में कॉल करके दुकानदारों से सामान मंगवाने और फिर बिना भुगतान किए झांसा देकर सामान लेकर भागने वाले दो शातिरों को पुलिस ने दबोचा है। उनके पास से दुकानदारों से ठगे गए चार एसी, सात बैटरी, तीन मोबाइल सहित 22 सिमकार्ड, 2 पर्स, एक बाइक एवं पचास हजार रुपये बरामद हुए हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। उनके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जुटी है।

थाना प्रभारी पंकज मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस व क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को नीरज पुत्र रविंद्र और वसीम सैफी पुत्र सलीम सैफी निवासी पंडित चौक मंडावली थाना मंडावली पूर्वी दिल्ली मूल निवासी साबिर गेट थाना बारहद्वारी जिला कासगंज को ताहरपुर बंबे की पुलिया से 100 मीटर पहले अलीगढ़-पलवल मार्ग से दबोचा। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि षणयंत्र के तहत विभिन्न जनपदों में किराये पर कमरा लेकर वह रुकते थे। 

वहां नया सिम लेकर दुकानदारों को कॉल कर सामान की बुकिंग करवाते। बातों में फंसाकर डिलीवरी के समय भुगतान की बात कहते हुए सामान अपने पास मंगवा लेते, फिर चकमा देकर भाग जाते थे और सिम को तोड़कर फेंक देते थे।

 

इस सामान को सस्ते दामों में अन्य लोगों को बेच देते थे। पूर्व में जट्टारी कस्बे के अग्रवाल धर्मशाला के सामने ओमप्रकाश रमेश चंद्र की दुकान पर टप्पल स्थित पीएनबी शाखा का कैशियर बताकर एक एसी ठगा था। ऐसे ही अतरौली के एक दुकानदार से एसी की ठगी की थी।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here