[ad_1]
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर चैकिंग अभियान
– फोटो : संवाद
विस्तार
ट्रेनों में बिना टिकट यात्रियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में 16 अक्तूबर को अलीगढ़ स्टेशन पर कई ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग में 502 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। इनसे 3.68 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। बिना टिकट यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और वह दूसरे स्टेशनों पर उतरकर टिकट खिड़की से टिकटें खरीदते नजर आए।
मुख्य वाणिज्यक निरीक्षक संजय शुक्ला के नेतृत्व में सीआईटी रामअवतार मीणा, जीत सिंह, रजनीश शर्मा आदि की टीम ने स्टेशन पर गाजियाबाद -टूंडला ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में चेकिंग की। ट्रेन में 502 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। इसी तरह करीब आठ अन्य ट्रेनों में की गई चेकिंग में सघन चेकिंग की गई। बिना टिकट यात्रा कर रहे 502 यात्री पकड़े गए। रेलवे अफसरों ने बताया कि चेकिंग से स्टेशन पर ही आय में बढ़ोतरी हुई है।
[ad_2]
Source link