Aligarh News:नगर निगम के टैक्स कलेक्टर को बाइक से गिराया, लूट ले गए 52 हजार रुपये – 52 Thousand Rupees Looted From Municipal Corporation Tax Collector

0
67

[ad_1]

52 thousand rupees looted from Municipal Corporation tax collector

लूट का शिकार नगर निगम कर्मी
– फोटो : संवाद

विस्तार


बाइक सवार बदमाशों ने नगर निगम के टैक्स कलेक्टर से महरावल पुल के पास 52 हजार रुपये लूट लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को काफी तलाश किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है।

थाना क्षेत्र के गांव खेड़िया हैवत खां निवासी कोमल चौधरी अलीगढ़ नगर निगम में बतौर टैक्स कलेक्टर के रूप में तैनात है। शनिवार शाम को करीब साढ़े सात बजे वह प्लेटिना बाइक से घर आ रहे थे। जैसे ही महरावल पुल के पास पहुंचे पीछे से दो अपाचे बाइक पर आए चार बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर बाइक से गिरा दिया और मारपीट कर बैग व पर्स लेकर अलीगढ़ की तरफ भाग गए।

पीड़ित ने लूट की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व थाना पुलिस को दे दी। सूचना पर सीओ गभाना सुमन कनौजिया, इंस्पेक्टर गभाना राम कुंवर सिंह के अलावा लोधा व बन्नादेवी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना से जुड़ी जानकारी जुटाने के साथ ही बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार बैग में 50 हजार रुपये, ई-पॉश मशीन व पर्स में रखे 2500 रुपये रखे हुए थे, जिन्हें बदमाश लूट गए। सीओ गभाना सुमन कनौजिया ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी को तीन टीमों का गठन किया है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट की घटना का खुलासा किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here