Aligarh News:पहले मोबाइल चोरी किया, फिर खाते से उड़ाए ढाई लाख रुपये – Two And A Half Lakh Rupees Were Withdrawn From The Account By Stealing Mobile Phone

0
68

[ad_1]

Two and a half lakh rupees were withdrawn from the account by stealing mobile phone

मोबाइल से धोखाधड़ी
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार


इगलास कोतवाली क्षेत्रांर्गत तोछीगढ चौकी के गांव वेलौठ निवासी एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी करने के साथ ही फोन पे के माध्यम से ढाई लाख रुपये पार कर दिए गए। मोबाइल चोरी होने व रुपये निकलने से पीड़ित व उसका परिवार परेशान हैं।

त्रिलोक सिंह पुत्र नवाब सिंह का कहना है कि पांच अक्तूबर को वह पैंठ में आए थे। यहां जेब से किसी चोर ने मोबाइल निकाल लिया। इस संबंध में उसने कोतवाली में शिकायत की थी। उसका कहना है कि मोबाइल किसी गलत व्यक्ति के हाथ में लग गया और पासवर्ड की जानकारी कर फोन पे के माध्यम से ढाई लाख रुपये पार कर दिए।

यह धनराशि कई जन सेवा केंद्र व अन्य लोगों को ट्रांसफर की गई है। पीड़ित ने इस संबंध में कप्तान से शिकायत की थी। कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here