[ad_1]
iPhone 15 series
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नए आईफोन का इंतजार अब खत्म हो गया है। एपल ने ठीक एक साल बाद Apple’s Wonderlust Event में नए आईफोन लॉन्च किए हैं। इस बार एपल ने iphone 15 series सीरीज पेश की है। नई सीरीज के साथ A17 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा नए iphone के साथ टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। यह पहला मौका है जब एपल ने अपने किसी आईफोन को टाईप-सी पोर्ट के साथ पेश किया है। Apple का यह इवेंट कंपनी के क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय में हुआ है। एपल ने एपल वॉच सीरीज 9 भी पेश की है।
iPhone 15 सीरीज के साथ इस बार कई सारे बदलाव किए गए हैं। iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल के साथ इस बार डायनेमिक आईलैंड मिलेगा। इसके अलावा सभी फोन में टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। iPhone 15 सीरीज के प्रो मॉडल से आईकॉनिक साइलेंट बटन हटा दिया गया है। रेगुलर मॉडल को भी इस बार 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है।
[ad_2]
Source link