[ad_1]
अभ्यास करने पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस व मिचेल स्टार्क।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विश्वकप क्रिकेट के पहले मुकाबले में टीम इंडिया से हार से आगाज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस का कहना है कि लखनऊ में चेन्नई की तुलना में परिस्थितियां बेहतर लग रही हैं। यहां ओस का फैक्टर भी चेन्नई से कम होगा। हालांकि अभी तक यह तय नहीं किया कि है कि यहां पहले बल्लेबाजी करना बेहतर होगा अथवा गेंदबाजी।
टास के समय यह निर्णय लिया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 अक्तूबर को होने वाले मैच से पहले पत्रकार वार्ता में कमिंस ने कहा कि लखनऊ की पिच अच्छी नजर आ रही है। यहां की आउटफील्ड भी शानदार है। शाम को हम ड्यू फैक्टर को देखेंगे इसके बाद में तय किया जाएगा कि पहले बल्लेबाजी करनी है या गेंदबाजी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में मार्कस स्टोइनिस के खेलने को लेकर कंगारू कप्तान ने कहा कि वह पूरी तरह फिट है। वह अंतिम एकादश का हिस्सा बन सकते हैं। उनके आने से टीम को निश्चित तौर पर मजबूती मिलेगी। जहां तक दक्षिण अफ्रीकी टीम का सवाल है तो हम पिछले काफी समय से खेल रहे हैं।
उनके साथ मुकाबला किसी भी हाल में आसान नहीं होने वाला। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी के बाबत पूछे गए प्रश्र के जवाब में उन्होंने कहा यह बहुत मुश्किल चुनौती है, क्योंकि बहुत बड़े नाम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रह चुके हैं। इसमें मार्क टेलर, स्टीव वॉ, रिकी पोटिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है। इसलिए मुझे भी बड़ी कामयाबी का दबाव है। उनकी परंपरा को आगे ले जाने की कोशिश रहेगी।
[ad_2]
Source link