[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Istock
विस्तार
कर चोरी की आशंका में बृहस्पतिवार को जीएसटी की एसआईबी टीम ने बरेली के सीबीगंज परसाखेड़ा औद्योगिक आस्थान की प्लाईवुड फैक्टरी पर छापा मारा। जांच देर रात तक जारी रही। अफसरों ने सभी के फोन बंद करा दिए, जांच पूरी होने तक कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।
जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब एक बजे एसआईबी टीम दो गाड़ियों के साथ छापा के लिए प्लाईवुड फैक्टरी पहुंचे। पहुंचते ही फैक्टरी के सभी गेट बंद करा दिए। फोन स्विच ऑफ कर किसी को भी बाहर निकलने और अंदर प्रवेश पर रोक लगा दी।
कर चोरी की मिली थी शिकायत
बताया जाता है कि टीम को कर चोरी की एक गुप्त शिकायत मिली थी। फिर ज्वाइंट कमिश्नर के नेतृत्व में टीम छापा के लिए पहुंची। इससे औद्योगिक आस्थान में अफरातफरी का माहौल रहा। छापा की सूचना पर अन्य फैक्टरियों के गेट भी बंद हो गए। गेटों पर भी टीम के कर्मचारी सुरक्षा के साथ हैं।
फैक्टरी में पहुंचने के बाद उन्होंने कारोबार संबंधी दस्तावेज लेकर उसका मिलान शुरू किया। कंप्यूटर को जब्त कर फाइलें जांचना शुरू किया। फैक्टरी अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की। बताया जाता है कि रात करीब 12 बजे तक एसआईबी टीम छानबीन करती रही।
जीएसटी एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 ओपी चौबे के मुताबिक एसआईबी की टीम फैक्टरी में जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। लिहाजा, बगैर रिपोर्ट देखे कोई जानकारी देना संभव नहीं है। शुक्रवार को जांच पूरी होने के बाद ही कोई जानकारी दी जा सकती है।
[ad_2]
Source link