Bareilly News:अनाथालय के प्रधान ने आठ साल की बच्ची से की शर्मनाक हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार – Orphanage Head Did Shameful Act With Eight Year Old Girl In Bareilly

0
61

[ad_1]

orphanage head did shameful act with eight year old girl in Bareilly

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बरेली में आर्य समाज अनाथालय के प्रधान पर आठ वर्षीय बच्ची के साथ गलत हरकत का आरोप लगाकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले में वादी अनाथालय की वॉर्डन हैं। उन्होंने आरोपों की पुष्टि के लिए बच्ची से की गई बात और आरोपी की वीडियो फुटेज पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है।

वॉर्डन रोली दुबे ने सीओ प्रथम श्वेता यादव को बताया कि अनाथालय में इन दिनों 20 बच्चियां रहती हैं। इनमें आठ साल की बच्ची अंदर ही बने विद्यालय में कक्षा दो में पढ़ती है। बताया कि बच्ची के साथ संस्था के प्रधान ओमकार आर्य ने 31 जुलाई को दोपहर के भोजन के समय छेड़खानी की। यह बात बच्ची ने अपनी बड़ी बहन को बताई जो अनाथालय में ही रहती है। 

ये भी पढ़ें- Israel-Palestine War: यूपी में दुकानदार ने लगाया आई लव फलस्तीन लिखकर स्टेटस, मुजाहिद पर पुलिस ने की कार्रवाई

इसकी जानकारी उनको हुई तो उन्होंने छात्रा की बहन से लिखित में शिकायत मांगी। तब उन्होंने आर्य समाज बिहारीपुर के प्रधान व कमेटी से इसकी शिकायत की। बावजूद कमेटी ने न तो खुद प्रधान पर कार्रवाई की और न ही पुलिस को सूचना दी। अब थक हारकर उन्होंने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह चाहती हैं कि बच्ची को न्याय मिले। पुलिस ने आरोपी प्रधान को हिरासत में ले लिया है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here