Bareilly News:एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने छह थानों के इंस्पेक्टर बदले, चार को पुलिस लाइन भेजा – Ssp Ghule Sushil Chandrabhan Changed Inspectors Of Six Police Stations In Bareilly

0
29

[ad_1]

SSP Ghule Sushil Chandrabhan changed inspectors of six police stations in Bareilly

बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने 12 इंस्पेक्टरों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। छह थानों के इंस्पेक्टर बदले गए हैंं। इनमें गैर जनपद स्थानांतरित हुए चार इंस्पेक्टरों को थानों से हटाकर पुलिस लाइन और एक को मीडिया सेल में तैनाती दी गई है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आईडी डॉ. राकेश सिंह ने रेंज के 97 इंस्पेक्टरों का गैर जनपद तबादला कर दिया था। इनमें बरेली के 30 इंस्पेक्टर शामिल हैं।

इनका हुआ तबादला 

इस बीच मंगलवार को एसएसपी ने कैंट इंस्पेक्टर बलवीर सिंह, बिथरी इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार, बिशारतगंज इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा, शीशगढ़ इंस्पेक्टर विजय कुमार को पुलिस लाइन भेज दिया है। इनके स्थान पर क्रमवार विश्वजीत प्रताप सिंह, संजय तोमर, दीपचंद्र व रविंद्र को तैनाती दी गई है।

इंस्पेक्टर शाही सतेंद्र पाल सिंह को मीडिया सेल भेजा है। उनके स्थान पर इंस्पेक्टर क्राइम फतेहगंज पूर्वी सतीश कुमार को चार्ज दिया गया है। चेतराम वर्मा को हाफिजगंज से क्राइम ब्रांच भेजा गया है। उनके स्थान पर क्राइम ब्रांच में तैनात संजय कुमार सिंह को हाफिजगंज का इंस्पेक्टर बनाया गया है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here