Myntra Myntra [CPS] IN
Home Blog Page 2

Ballia News:कमरे में फांसी लगाकर छात्र ने दे दी जान, कोटा में रहकर करता था तैयारी – Student Commits Suicide In Ballia, Used To Prepare While Staying In Kota

0

[ad_1]

Student commits suicide in Ballia, used to prepare while staying in Kota

छात्र का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

बलिया के बैरिया थाना इलाके के देवकीछपरा निवासी मंगल वर्मा (सोनी) के 19 वर्षीय पुत्र रोशन वर्मा ने सोमवार की देर रात कमरे में पंखे से गमछे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर बैरिया पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

 देवकी छपरा निवासी रोशन वर्मा (19) पुत्र मंगल वर्मा (सोनी) ने सैनिक स्कूल से 12वीं की शिक्षा ग्रहण की। फिलहाल वह कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पूर्व उसके सिर में तेज दर्द होने के बाद परिजन इलाज के लिए बीएचयू ले गए थे।चिकित्सकों ने किसी नस के दबने की सम्भवना व्यक्त करते हुए एमआईआर कराने की सलाह दी।

एमआईआर की रिपोर्ट अभी आने ही वाली है। सोमवार को रोशन घर के बरामदे में अपने परिजनों के साथ सोया था।अचानक रात को किसी समय वह रूम में चला गया। रूम का दरवाजा बन्द करके पंखे पर गमछे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। भोर में जब परिजनों की नींद खुली तो ये नजारा देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे।

आसपास के लोगों का कहना है कि रोशन तीन भाइयों में बीच का था और होनहार बच्चा था।इस बाबत एसएचओ धर्मवीर सिंह ने कहा परिजनों के सूचना पर शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

एटा:15 वर्ष से अधिक पुराने सरकारी वाहन हुए लापता, तलाश  में जुटा आरटीओ; नहीं मिल पा रही जानकारी – Government Vehicles More Than 15 Years Old Go Missing Rto Busy In Search Unable To Find Information

0

[ad_1]

Government vehicles more than 15 years old go missing RTO busy in search Unable to find information

पुराने मानक पर आधारित वाहन

विस्तार


एटा में परिवहन विभाग को सरकारी विभागों में संचालित होने वाले 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को कबाड़ कराने का आदेश आया है। इसके बाद संबंधित विभागों को ऐसे वाहन सरेंडर करने अथवा कबाड़ कराकर दस्तावेज जमा करने के नोटिस जारी किए गए हैं, लेकिन तमाम विभाग ऐसे हैं जिनके पास वाहन ही उपलब्ध नहीं हैं। अब वह इन वाहनों की तलाश में जुट गए हैं।

परिवहन विभाग के रिकॉर्ड में विभिन्न विभागों में 26 वाहन ऐसे हैं, जो 15 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। शासन की ओर से परिवहन विभाग को ऐसे वाहनों का कबाड़ कराने का आदेश जारी किया है। इसका अनुपालन करने के लिए संबंधित विभागों को शासनादेश की प्रति के साथ नोटिस जारी किए गए। शासन की ओर से जारी की गई जिले की सूची के अनुसार जिलाधिकारी, जिला उद्यान विभाग, सिंचाई विभाग, शिक्षा डीआईओएस, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, आयकर एवं बिक्री कर, दूरदर्शन के पास एक-एक वाहन और जल निगम के पास दो, पुलिस के पास साथ, न्यायालय में तीन वाहन हैं। जबकि साथ वाहन अन्य विभागों में संचालित हो रहे हैं। लेकिन कुछ विभागों के पास से वाहन गायब हैं, जो ढूंढ़े नहीं मिल रहे हैं।

पुलिस के पास महज एक ही है दर्ज

पुलिस विभाग में शासन की ओर से जारी की गई सूची में सात वाहन दर्शाए गए हैं। जबकि आरआई हरपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान में 15 वर्ष पुराना महज एक वाहन (क्रेन) ही है। इसके अलावा अन्य कोई वाहन विभाग के पास नहीं हैं। ये वाहन कहां हैं और क्या हुआ है, जांच में ही स्पष्ट हो सकेगा।

उद्यान व जल निगम के वाहन लापता

जल निगम में दो वाहन हैं, जबकि किसी भी वाहन की जानकारी नहीं है। दोनों ही वाहन लापता हैं। सहायक अभियंता रवींद्र सिंह ने बताया कि पुराने वाहनों का पता नहीं है, जानकारी कराई जाएगी। जबकि जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार का कहना है कि वर्ष 2000 में सरेंडर कर दिया गया। फिर भी सूची में नाम है, ऐसे में सरेंडर कहां किया गया है, यह स्पष्ट नहीं है।

ये बोले एआरटीओ

एआरटीओ सतेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न विभागों में 15 वर्ष पुराने 26 वाहन हैं। इनको कबाड़ कराने के लिए शासनादेश मिला है। इसके अनुसार नोटिस व सूचना जारी की गई है। एक नवंबर माह तक सारे वाहन कबाड़ कराए जाने हैं, जिसके दस्तावेज शासन को भेजे जाएंगे।

[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

Pollution:मेरठ की हवा देश में सबसे खराब, एक्यूआई 328, आज बेहद खराब हो सकती है स्थिति – Pollution: Meeruts Air Is The Worst In The Country, Aqi 328, Situation May Become Very Bad Today

0

[ad_1]

Pollution: Meeruts air is the worst in the country, AQI 328, situation may become very bad today

pollution in meerut, मेरठ में पॉल्यूशन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दीपावली से पहले ही दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। सोमवार को मेरठ देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 328 दर्ज किया गया।

उधर, राजधानी में हवा की गति तेज होने से वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। इसके बाद भी दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया कि सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 263 दर्ज किया गया, जो खराब की श्रेणी में रहा। 

यह भी पढ़ें:  Dussehra 2023: दस पापों के परित्याग की प्रेरणा देता है दशहरा, देखें पूजन का मुहूर्त

[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

काशी के खतरनाक घाट:22 महीने में गंगा में डूबने से 83 की मौत; इस लापरवाही से एक साल में 25 फीसदी बढ़ा आंकड़ा – Dangerous Ghats Of Kashi 83 Died Due To Drowning In Ganga In 22 Months

0

[ad_1]

Dangerous ghats of Kashi 83 died due to drowning in Ganga in 22 months

फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रोटोकॉल में लापरवाही से गंगा घाटों पर हादसे बढ़े हैं। 22 महीने में ही गंगा में डूबने से 83 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासनिक रिकॉर्ड के मुताबिक, एक साल में ही मौत का आंकड़ा 25 फीसदी बढ़ा है। इससे अफसर चिंतित हैं। अब सतर्कता बढ़ाकर हादसे रोकने की पहल की जा रही है। इसके लिए 11 बिंदुओं की कार्ययोजना बनाई गई है।

अपनी अद्भुत छटा से दुनियाभर के सैलानियों को लुभाने वाले काशी के गंगा घाट खतरनाक हो गए हैं। दर्शन-पूजन करने आने वाले श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने उतरते हैं, लेकिन तमाम लहरों के साथ बह जाते हैं। वर्ष 2022 के दौरान गंगा में डूबने से 37 लोगों की मौत हुई थी। 

जनवरी से अब तक (वर्ष 2023) 46 मौतें हो चुकी हैं। इस बार दसवें महीने में ही पिछले साल से ज्यादा मौतें हुई हैं। इसका संज्ञान शासन, प्रशासन ने लिया है। अब 11 बिंदुओं पर कार्ययोजना बनाकर अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी तय की है। प्रोटोकॉल में लापरवाही पर नगर निगम की जिम्मेदारी भी तय की गई है।

23 महीने में आए 22 करोड़ पर्यटक

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद वाराणसी में सैलानियों की संख्या में बढ़ी है। 23 महीने में ही 12 करोड़ से ज्यादा पर्यटक आए हैं। विश्वनाथ धाम जाने वाले ज्यादातर श्रद्धालु गंगा घाट जरूर जाते हैं। गंगा में डुबकी का पुण्य लाभ भी लेते हैं।

[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

Moradabad:दो साल पहले लेखपाल ने ली थी रिश्वत.. अब डीएम से शिकायत, ऑडियो वायरल हुआ तो कर दिया निलंबित – Moradabad: Accountant Had Taken Bribe Two Years Ago, Complaint To Dm, Audio Went Viral Suspended

0

[ad_1]

Moradabad: Accountant had taken bribe two years ago, complaint to DM, audio went viral suspended

समाधान दिवस पर शिकायत सुनते डीएम मानवेंद्र सिंह
– फोटो : संवाद

विस्तार


डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर ने महिला लेखपाल सुमन को निलंबित कर दिया। आरोप है कि महिला ने आबादी की जमीन का पट्टा करने के लिए एक लाख रुपये लिए थे। बेरखेड़ा (बिलाकुदान) भगतपुर निवासी कैलाश सिंह जाटव ने डीएम को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि आबादी की जमीन उसके नाम करने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल सुमन ने दो साल पहले एक लाख रुपये लिए थे।

काफी दिनों बाद जमीन नहीं मिलने पर वह तहसील का चक्कर लगाया। इस बीच महिला लेखपाल ने उसके साथ गाली गलौज किया। पैसा मांगने पर वह जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित करती थी। इस मामले में उसने एसडीएम से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

उसने लेखपाल से बातचीत का ऑडियो बना लिया था। इस मामले में डीएम मानवेंद्र सिंह से शिकायत की। डीएम ने जांच कराने के बाद एसडीएम सदर को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। एसडीएम ने लेखपाल सुमन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस मामले में डीएम ने विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

कैलाश ने बताया कि उसने ऑडियो क्लिप डीएम को उपलब्ध कराया है। इस समय वह बीमार चल रहा है। सीने में स्टेंट पड़़ा है। लेखपाल को उसने छत पर जाकर पैसे दिए थे।

लेखपाल ने कहा, कैलाश को जानती तक नहीं

लेखपाल सुमन ने बताया कि वह कैलाश को नहीं जानती हैं। उनकी कैलाश से कोई बात नहीं की है। ढाई साल पहले उसके साथ मानपुर का एक लड़का रहता था। उसने कई लोगों से लेखपाल के नाम पर पैसे वसूले थे। इस मामले की जानकारी मिलने पर उसने युवक को हटा दिया। 

उसने लेखपाल के नाम पर फर्जी साइन भी किया था। जाते समय मानपुर के युवक ने उनको फंसाने की धमकी दी थी। लेखपाल का कहना है कि जांच अधिकारी ने उनका पक्ष नहीं सुना है। यदि आरोप सही पाए गए तो वह कोई सजा भुगतने के लिए तैयार हैं लेकिन उसने कोई गलती नहीं की है।

डीएम के कार्यकाल में छह लेखपाल निलंबित

डीएम मानवेंद्र के आने के बाद कांठ क्षेत्र के पट्टी मोढ़ा के लेखपाल वाहिद हुसैन अवैध कब्जे के आरोप में निलंबित किए गए। इसके बाद एसडीएम बिलारी ने लापरवाही के आरोप में तीन लेखपाल अनुज कुमार सिंह, प्रतापवीर और ललित गौतम को निलंबित कर दिया। इसके बाद लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा को एसडीएम सदर ने निलंबित किया। छठवें लेखपाल के रुप में सुमन को निलंबित किया गया है।

[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

Gorakhpur News:गोरखपुर स्टेशन पर दिखी सामान्य स्थिति, दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में नहीं रही भीड़ – Normal Situation Seen At Gorakhpur Station No Crowd In Trains Going To Delhi

0

[ad_1]

Normal situation seen at Gorakhpur station no crowd in trains going to Delhi

गोरखपुर रेलवे स्टेशन।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


त्योहारों पर भीड़ को लेकर रेल प्रशासन की अतिरिक्त व्यवस्था का फायदा यात्रियों को मिला है। सोमवार को गोरखपुर जंक्शन पर शाम चार बजे भी सन्नाटा था। टिकट काउंटर और पूछताछ कार्यालय पर गिनती भर के लोग नजर आए। वहीं दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में भी यात्री आराम से अपनी सीटों पर बैठे नजर आए।

दशहरा में बड़ी संख्या में लोग बाहर से अपने घरों को लौटते हैं। रेलवे ने इसके लिए पहले से ही अतिरिक्त गाड़ियां चला रखी हैं। वहीं रेल यात्रियों ने भी एक-दो दिन पहले ही अपनी यात्रा का प्लान किया था, जिसके चलते नवमी के दिन भीड़ बिल्कुल नजर नहीं आई।

 

[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

यूपी:जाम में इस तरह गुस्से से आग बबूला हुआ युवक, भूल गया सामने पुलिसकर्मी है; कर डाली ऐसी हरकत – Misbehavior With Police Personnel During Jam On Aliganj Road

0

[ad_1]

Misbehavior with police personnel during jam on Aliganj Road

जाम
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


एटा मंडी समिति में धान की आवक अधिक होने के चलते किसानों की ट्रैक्टर ट्राली व अन्य वाहनों से अक्सर जाम लग रहा है। जाम से हर रोज लोगों को जूझना पड़ रहा है। सोमवार दोपहर बाद यहां जाम खुलवाने के दौरान धान लेकर आए एक ट्रैक्टर चालक ने पीआरडी जवान व एक पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता कर दी। इसके बाद पुलिस उसको थाने लेकर आई। आरोपी पर शांतिभंग के तहत कार्रवाई की गई है।

यहां का है मामला 

कृषि उत्पादन मंडी समिति में आने वाले किसानों के लिए रूट वन-वे किया गया है। इससे अलीगंज रोड से ही किसानों के वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। जबकि जीटी रोड वाले गेट से निकासी हो रही है। अलीगंज रोड पर वाहनों की संख्या अधिक रहती है। ऐसे में जाम लगना आम बात हो गई है। सोमवार की दोपहर बाद करीब 3 बजे भी जाम लग गया। 

ये भी पढ़ें – बाइक मैकेनिक बना लुटेरा: घर के हालत देख छोड़ दिया काम और चुनी अपराध की दुनिया, ऐसे बना अपराधी

जमकर की अभद्रता 

इसको खुलवाने का प्रयास किया गया तो एक ट्रैक्टर चालक ने पीआरडी जवान के साथ अभद्रता कर दी। जिसकी वजह से उसकी वर्दी के बटन टूट गए। पुलिसकर्मी बचाने आया तो किसानों की उसके साथ भी झड़प हो गई। बाद में पुलिस बल को बुलाया गया और चालक को पकड़कर थाने पर लाया गया।

ये भी पढ़ें – अपहर्ताओं को दिया चकमा: दिल्ली से हुआ था चार लोगों का अपहरण, कासगंज में पेट्रोल पंप पर ऐसे हुए मुक्त

शांतिभंग के तहत की कार्रवाई 

सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी ने बताया कि पीआरडी जवान और पुलिसकर्मी के साथ किसान का धान लेकर आए ट्रैक्टर चालक ने अभद्रता की है। इसके चलते शांतिभंग के तहत कार्रवाई की गई है। किसानों के ट्रैक्टर ट्राॅली व अन्य वाहन आए दिन आड़े-तिरछे लगने की वजह से जाम लग रहा है। यातायात व्यवस्थाएं सुधारने में किसानों को भी सहयोग करना चाहिए।

[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

Gorakhpur:कल Cm योगी स्मार्ट क्लास का भी करेंगे शुभारंभ, परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को वितरित करेंगे टैबलेट – Cm Yogi Will Distribute Tablets To Teachers Of Council Schools In Gorakhpur

0

[ad_1]

CM Yogi will distribute tablets to teachers of council schools in Gorakhpur

सीएम योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को सक्षम और स्मार्ट बनाने के अभियान को गति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग के समारोह में सम्मिलित होंगे। इस समारोह में मुख्यमंत्री अध्यापन के लिए शिक्षकों को टैबलेट वितरित करेंगे। साथ ही स्मार्ट क्लास की स्थापना का शुभारंभ करेंगे। प्री प्राइमरी शिक्षा के लिए वंडर बॉक्स वितरित करने के साथ दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरित करेंगे।

मंडल स्तरीय यह समारोह बुधवार को पूर्वाह्न 10:30 बजे से योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में होगा। इस अवसर पर सीएम योगी गोरखपुर मंडल के चार जनपदों (गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया व कुशीनगर) के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए 14360 टैबलेट वितरण का शुभारंभ करेंगे। गोरखपुर मंडल के 64 विकास खंडों में आईसीटी (इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) लैब्स और 1086 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना का शुभारंभ करेंगे।

इसे भी पढ़ें: गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुवाई में आज शाम निकलेगी विजयदशमी शोभायात्रा, दर्शाएगा समाजिक समरसता

बेसिक शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के मंच से मुख्यमंत्री की ओर से प्री-प्राइमरी शिक्षा के लिए को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों को आईटीआई गांधीनगर की ओर से विकसित वंडर बॉक्स का वितरण किया जाएगा। कुल 3780 वंडर बॉक्स वितरित किए जाने हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को सुगम्य क्रेन, ब्रेल किट, बीटी हियरिंग एड, ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, क्रच, सीपी चेयर आदि का वितरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर 130 दिव्यांग बच्चों को 190 उपकरण वितरित किए जाएंगे।

 

[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

Moradabad:सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए काटा हंगामा, मौके पर लगा भीषण जाम – Moradabad: Tractor Driver Dies In Road Accident, Chaos Created For Arrest Of Accused

0

[ad_1]

Moradabad: Tractor driver dies in road accident, chaos created for arrest of accused

मैनाठेर में हादसे के बाद लगा जाम
– फोटो : संवाद

विस्तार


मैनाठेर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह मुरादाबाद-संभल रोड पर ग्राम बरखेड़ा के सामने ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक अरविंद पुत्र सतवीर निवासी ग्राम नगलिया मशकूला थाना मैनाठेर की मौत हो गई। चालक ईंट भट्टे से ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईंटों को लादकर मुरादाबाद की दिशा में जा रहा था

ट्रक भी संभल की दिशा से ही आ रहा था। हादसे के बाद मृतक के परिजनों और आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इससे मुरादाबाद-संभल रोड पर भीषण जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतार लगने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

आकोशित ग्रामीणों को पुलिस ने समझा कर शांत किया। दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवा यातायात सुचारु कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

Tamil Nadu:बस और एसयूवी की भीषण टक्कर, हादसे में असम के श्रमिकों समेत सात लोगों की गई जान – Seven Men Including Assam Workers Killed As Suv Rams Into Bus In Tamil Nadu

0

[ad_1]

विस्तार


जिले के चेंगम के पास एसयूवी और राज्य सरकार की एक बस की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में असम के पांच श्रमिकों सहित सात लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को तिंडीवनम-कृष्णागिरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेंगलुरु से यहां आ रही तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम की बस से एसयूवी कार टकरा गई। कार में करीब 11 लोग सवार थे, जिनमें अधिकतर श्रमिक थे। 

एसयूवी में सवार 11 लोगों में से सात की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को तिरुवन्नामलाई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान असम के भीनमाल तीर्थ, कुंचा राय, दल्लू, निकोलस, नारायण सेठी और चालक पुनीत कुमार के अलावा कृष्णागिरी जिले के कामराज के रूप में हुई है। वे सभी होसुर के पास एक कारखाने में काम करते थे और आयुध पूजा के दिन पुडुचेरी की यात्रा के बाद लौट रहे थे।






[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT