Myntra Myntra [CPS] IN
Home Blog Page 3

अपहर्ताओं को दिया चकमा:दिल्ली से हुआ था चार लोगों का अपहरण, कासगंज में पेट्रोल पंप पर ऐसे हुए मुक्त – 4 People Kidnapped From Delhi Escaped From The Clutches Of Kidnappers

0

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज

Updated Tue, 24 Oct 2023 12:17 PM IST

4 people kidnapped from Delhi escaped from the clutches of kidnappers

पेट्रोल पंप
– फोटो : amar ujala

विस्तार


कासगंज के पटियाली गंजडुंडवारा रोड पर कार में अपहरण कर लाए चार लोग अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हो गए। कार सवार अपहर्ता भाग जाने में सफल रहे। पुलिस ने मामले की सूचना दिल्ली पुलिस को दी है।

पेट्रोल पंप पर गाड़ी रुकते ही कुलदीप निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा अलीपुर दिल्ली में मशरूम की फैक्टरी में मैनेजर के पद पर कार्य करता है। उसके साथ में ही माखन निवासी बदायूं, धनपाल निवासी बरेली एवं पप्पू निवासी अलीपुर दिल्ली भी काम करते हैं। कार सवार बदमाशों ने इनका अपहरण कर लिया। कुलदीप ने अपने मालिक को फोन करके बताया कि उनका अपहरण कर लिया गया है। 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। इस सूचना पर मालिक ने दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी। कार के पटियाली में एक पेट्रोल पंप पर रुकते ही एक अपह़त छुटकर भागा और उसने शोर मचा दिया।

इसके बाद काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। जिससे तीनों अन्य लोग भी मौका पाकर गाडी से नीचे आ गए। ईको कार सवार भाग जाने में सफल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस चारों को थाने ले आई। सीओ डीके पंत ने बताया कि दिल्ली पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। दिल्ली पुलिस के आने पर ही पूरे मामले का खुलासा होगा।

[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

Israel Hamas War Live:जान गंवाने वालों का आंकड़ा 6500 के पार, इस्राइल में प्रभावितों से मिले मैक्रों – Israel Hamas War Live News And Updates French President Emmanuel Macron Arrives In Tel Aviv

0

[ad_1]

11:45 AM, 24-Oct-2023

प्रभावित परिवारों से मिले मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने इस्राइल में हमास के हमले से प्रभावित फ्रांसीसी नागरिकों के परिवारों से मुलाकात की। वह एकजुटता के लिए यहां पहुंचे हुए हैं।

11:36 AM, 24-Oct-2023

15,000 से अधिक अन्य घायल

फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक में 5,182 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। वहीं, 15,000 से अधिक अन्य घायल हुए हैं। इनमें गाजा पट्टी में 5,087 और वेस्ट बैंक में 95 लोग मारे गए।

 

11:17 AM, 24-Oct-2023

इस्राइल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन इस्राइल के तेल अवीव पहुंच गए हैं। 

 

11:16 AM, 24-Oct-2023

Israel Hamas War LIVE: जान गंवाने वालों का आंकड़ा 6500 के पार, इस्राइल में प्रभावितों से मिले मैक्रों

Israel Hamas War LIVE news and updates: इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुए अब दो हफ्ते से ज्यादा समय हो चुका है। आज 18वां दिन होने जा रहा है। दोनों ही तरफ से अब तक किए गए हमलों में मौतों का आंकड़ा अब साढ़े छह हजार के पार चला गया है। जहां इस्राइल में हमास के हमले में 1400 की जान गई है, वहीं गाजा पट्टी पर इस्राइल की जवाबी कार्रवाई में मौतों का आंकड़ा 5000 के पार जा चुका है। संघर्ष के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन इस्राइल के तेल अवीव पहुंचे हैं। पढ़ें इस्राइल-हमास संघर्ष से जुड़े अपडेट्स…



[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

Rajnath Singh:रक्षा मंत्री ने दशहरे पर तवांग में की शस्त्र पूजा, सीमा से चीन की चौकियों पर भी डाली नजर – Defence Minister Rajnath Singh Visit Arunachal Pradesh Perform Shashtra Pooja Tawang On Dussehra

0

[ad_1]

defence minister rajnath singh visit arunachal pradesh perform shashtra pooja tawang on dussehra

शस्त्र पूजा करते राजनाथ सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर तवांग पहुंचे। तवांग में रक्षा मंत्री ने दशहरे के पावन अवसर पर शस्त्रों की पूजा की। इस दौरान रक्षा मंत्री ने तवांग के युद्ध स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही रक्षा मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के बम ला बॉर्डर से सीमा के उस पार मौजूद चीन की चौकियों का भी विश्लेषण किया। इस दौरान सैन्य अधिकारियों ने राजनाथ सिंह को सीमा पर मौजूदा हालात की भी जानकारी दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तवांग में 1962 युद्ध के नायक शहीद  सूबेदार जोगिंदर सिंह के स्मारक पर भी पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

 

भारत चीन विवाद के बीच राजनाथ सिंह का दौरा अहम

दशहरे के अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहुंचकर रक्षा मंत्री का शस्त्र पूजा करने की काफी अहमियत है। बता दें कि भारत और चीन के बीच बीते काफी समय से सीमा पर विवाद चल रहा है और दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने तैनात हैं। चीन अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताता है, वहीं भारत द्वारा लगातार चीन के इस दावे को खारिज किया जाता है। खासकर तवांग पर चीन का ज्यादा फोकस है। चीन के विदेश मंत्री ने बीते साल भारत के साथ तवांग को लेकर बातचीत करने की पेशकश की थी लेकिन भारत की तरफ से चीन को दो टूक कह दिया गया था कि भारत तवांग पर किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगा। 








[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

Amroha:भाजपा नेत्री की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, वाहन में आग लगने से जिंदा जली, फोन कॉल से हुई पहचान – Amroha: Bjp Leader Car Hit By Truck, Burnt Alive After Vehicle Caught Fire, Identified Through Phone Call

0

[ad_1]

Amroha: BJP leader car hit by truck, burnt alive after vehicle caught fire, identified through phone call

आग लगने के बाद भाजपा नेता की कार
– फोटो : संवाद

विस्तार


नौगांवा सादात में सोमवार की रात नूरपुर से मुरादाबाद घर लौट रहीं भाजपा नेत्री की कार को ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार में आग लग गई। जिसके बाद चोटिल भाजपा नेत्री आग में बुरी तरह झुलस गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल भाजपा नेत्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव को घर ले गए। पुलिस ने ट्रक के अज्ञात चालक के लिए मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये हादसा सोमवार रात नौगांवा सादात थानाक्षेत्र की कुमखिया चौकी के सामने हुआ।

मुरादाबाद की काशीराम कॉलोनी में रामरतन सिंह का परिवार रहता है। उनकी पत्नी सरिता चंद्रनगर मंडल की भाजपा उपाध्यक्ष थीं। पुलिस बताया कि सरिता रात करीब एक बजे कार में सवार होकर नूरपुर से मुरादाबाद अपने घर जा रही थीं। सरिता अकेली थीं और खुद कार चला रहीं थीं।

जैसे ही उनकी कार नूरपुर-मुरादाबाद रोड स्थित कुमखिया चौकी के सामने पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आग लग गई। आग की लपटों में फंसने के बाद चोटिल सरिता बुरी तरह झुलस गईं।

हादसे की जानकारी मिलते ही नौगांवा सादात पुलिस मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद सरिता को कार से बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसी दौरान सरिता के मोबाइल पर परिजनों की काॅल आई जिससे पुलिस सरिता की पहचान कर सकी। जानकारी मिलते ही सरिता के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। मंगलवार को परिजन पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को घर ले गए।

सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि मामले में ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

Sa Vs Ban:दक्षिण अफ्रीका की एक और बड़ी जीत, अंक तालिका में न्यूजीलैंड को पीछे किया; डिकॉक-क्लासेन चमके – Sa Vs Ban Match Report Highlights And Scorecard Updates As South Africa Beat Bangladesh By 149 Runs In Odi Wc

0

[ad_1]

SA vs BAN Match Report Highlights and Scorecard Updates as South Africa Beat Bangladesh by 149 runs in ODI WC

दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वनडे विश्व कप 2023 के 23वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को हरा दिया। इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई और सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत किया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 382 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश 233 रन ही बना पाया और मैच 149 रन से हार गया। इस टूर्नामेंट में यह दक्षिण अफ्रीका की चौथी जीत है। 

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 382 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन ही बना पाई और मैच 149 रन से हार गई। बांग्लादेश के लिए महमुदुल्लाह रियाद ने 111 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी टीम के काम नहीं आ सकी। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने 174 और हेनरिक क्लासेन ने 90 रन बनाए। कप्तान मार्करम ने 60 रन का योगदान दिया।

[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

Mahua Moitra:’निशिकांत दुबे के एयरपोर्ट Atc केस में जांच का इंतजार’, केंद्रीय मंत्री के खत पर महुआ का पलटवार – Mahua Moitra Calls Bjp Mp ‘farji Dubey’, Seeks Probe In 2022 Airport Atc Case

0

[ad_1]

Mahua Moitra calls BJP MP 'Farji Dubey', seeks probe in 2022 airport ATC case

महुआ मोइत्रा
– फोटो : Social Media

विस्तार


टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में अश्विनी वैष्णव का पत्र सामने आने के बाद एक बार फिर सियासत गर्म हो गई है। दरअसल, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को अश्विनी वैष्णव ने पत्र लिखा है, जिसे दुबे ने एक्स पर शेयर कर टीएमसी सांसद पर निशाना साधा है। जिसके बाद महुआ ने भी इसे हास्यास्पद बताते हुए भाजपा और निशिकांत दुबे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने निशिकांत को फर्जी डिग्री वाला बताते हुए पर एयरपोर्ट के ATC रूप में अवैध रूप से घुसने के मामले में जांच लंबित होने की बात कही। 

महुआ ने किया पलटवार

वहीं,  वैष्णव द्वारा निशिकांत दुबे को लिखे गए पत्र पर महुआ मोइत्रा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पलटवार करते हुए एक्स पर लिखा कि ‘कौन झूठ बोल रहा है? दो दिन पहले फर्जी डिग्री वाले ने कहा कि एनआईसी ने पहले ही जांच एजेंसी को ‘दुबई’ लॉगिन सहित विवरण दे दिया है। अब अश्विनी वैष्णव कहते हैं यदि लोकसभा या एथिक्स कमेटी द्वारा पूछा गया तो एनआईसी भविष्य में जानकारी देगा। महुआ ने केंद्रीय मंत्री के पत्र को ‘हास्यपद’ बताते हुए यह भी लिखा कि वह इंतजार कर रही हैं कि फर्जी निशिकांत दुबे के कथित तौर पर एयरपोर्ट के ATC रूम में अवैध रूप से घुसने के मामले में कब जांच होगी। उन्होंने कहा कि मुझ पर हमला करने के लिए बीजेपी का स्वागत है, लेकिन अडानी+गोड्डा शायद सर्वश्रेष्ठ रणनीतिकार नहीं है। 

निशिकांत दुबे ने फिर बोला था महुआ पर हमला

इससे पहले, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा लिखे गए इस पत्र को एक्स पर शेयर करते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर एक बार फिर कटाक्ष किया है। उन्होंने लिखा कि देश की सुरक्षा को एक सांसद के लोभ ने ख़तरे में डाल दिया है। उन्होंने इसे रावण दहन व दुर्गा माता के कलश व विसर्जन के बाद धर्म युद्ध की शुरुआत बताया । निशिकांत दुबे ने यह भी लिखा कि यह राजनीति से उपर ,पक्ष-विपक्ष का नहीं बल्कि देश की सुरक्षा और अखंडता का सवाल है । अब महुआ के ताजा हमले के बाद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर बिना किसी का नाम लिए उन पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है कि ‘चोर मचाए शोर’।






[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

बदलता ट्रेंड:शहरियों ने खरीदा 105 करोड़ का डिजिटल सोना; ईटीएफ में निवेश मामले में देश में यूपी का आठवां स्थान – People Of Kanpur Bought Digital Gold Worth Rs 105 Crore

0

[ad_1]

People of Kanpur bought digital gold worth Rs 105 crore

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बढ़ते डिजिटल लेनदेन के बीच शहर के लोगों ने सोना खरीद का भी तरीका बदला है। निवेश को सुरक्षित करने के लिए डिजिटल सोना खरीदा जा रहा है। इसमें न तो सोना चोरी होने का डर रहता है और न ही खोने की चिंता। वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक सॉवरेन गोल्ड बांड में 80 करोड़ और गोल्ड ईटीएफ में 25 करोड़ का सोना खरीदा गया। 

वहीं गोल्ड ईटीएफ में निवेश के मामले में उत्तर प्रदेश देश में आठवें स्थान पर है। सॉवरेन गोल्ड बांड सरकारी प्रतिभूतियां होती हैं। जो सोने के प्रति-ग्राम बाजार मूल्य के बराबर बांड के रूप में जारी की जाती हैं। इनका स्टॉक एक्सचेंज पर कारोबार किया जा सकता है। इनकी परिपक्वता अवधि आठ साल है और पांच साल बाद बाहर निकलने का विकल्प होता है। 

इन बांड्स पर 2.50 प्रतिशत का निश्चित ब्याज मिलता है, जो छमाही दिया जाता है। इनमें निवेश सीमा (रिटेल निवेशक एवं एचयूएफ के लिए) न्यूनतम एक ग्राम और अधिकतम चार किलोग्राम तक है। 

केश्री वेल्थ क्यूरेटर के कोफाउंडर राजीव सिंह ने बताया कि भैतिक रूप में लोग सोना खरीदना पसंद करते हैं लेकिन डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये भी लोग तेजी से निवेश करने लगे हैं, जो अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत भी है। कोविड के बाद से इसमें निवेश बढ़ता ही जा रहा है। इसका असर सोने के आयात पर भी देखा जा सकता है। गोल्ड बांड का मूल्य बढ़ता ही जा रहा है।

[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

Usa:’हमास को दुनिया से मिटाने की जरूरत’, भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद बोले- वो बर्बर आतंकी – Hamas Need To Eliminate Support Israel Says Indian Origin Usa Congressman Thanedar

0

[ad_1]

Hamas need to eliminate support israel says indian origin usa congressman thanedar

अमेरिकी सांसद श्री थानेदार
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अमेरिका में भारतीय मूल के सांसद श्री थानेदार ने आतंकी संगठन हमास की तीखी आलोचना की है और कहा है कि हमास को हमेशा के लिए दुनिया से मिटाने की जरूरत है। थानेदार ने हमास को बर्बर आतंकी संगठन बताया। बता दें कि बीती 7 अक्तूबर को हमास के आतंकियों ने इस्राइल की सीमा में घुसकर निर्दोष लोगों और सेना के जवानों को निशाना बनाया। हमास के आतंकियों ने महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा और 1400 लोगों की जान ले ली। इसके जवाब में इस्राइल की सेना गाजा पट्टी में बमबारी कर रही है।

क्या बोले अमेरिकी सांसद

यूएस कैपिटल हिल में आयोजित एक कार्यक्रम में थानेदार ने कहा कि ‘हमास सिर्फ एक उग्रवादी संगठन नहीं है और ना ही कोई प्रतिरोधात्मक आंदोलन है बल्कि वह सिर्फ एक बर्बर आतंकी संगठन है। उन्हें समझाने का कोई अन्य तरीका नहीं है। थानेदार ने कहा कि अब समय आ गया है कि जब हम उन्हें सिर्फ पीछे ना धकेले ताकि वह फिर से इकट्ठा होकर अत्याचार कर सकें, जो कि वो करेंगे। इसलिए जरूरत है कि हम उनका खात्मा करें और इस दुनिया से हमेशा के लिए मिटा दें।’ बता दें कि यह कार्यक्रम इस्राइल के समर्थन में आयोजित किया गया था। जिसमें कई अन्य समुदाय के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। 

अमेरिकी यूनिवर्सिटी में हिंदू, यहूदी, सिखों की सुरक्षा के लिए नीतियां बनाने की जरूरत

अमेरिकी सांसद ने कहा कि ‘हमें हमास के सैन्य संचालन को पूरी  तरह से खत्म करने की जरूरत है ताकि फलस्तीनी लोगों को आजाद कराया जा सके। 20 लाख लोग गाजा पट्टी में रहते हैं और उन्हें आतंकी नियंत्रण से आजाद कराने की जरूरत है।’ इस कार्यक्रम में ये भी मांग की गई कि अमेरिकी यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाले हिंदू, सिख, यहूदी, हजारा और यजीदी समुदाय को लोगों की सुरक्षा के लिए नीतियां बनाई जाएं। थानेदार ने हाल ही में अमेरिकी कांग्रेस में एक कॉकस भी बनाई है, जिसमें हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन शामिल हैं। कॉकस ने कहना है कि अमेरिका में हिंदूफोबिया बढ़ रहा है, जिसे रोकने की जरूरत है। 

भारत में कभी यहूदियों को नहीं किया गया प्रताड़ित

अमेरिकन यहूदी कमेटी के कार्यक्रम में भारत-यहूदी संबंध कार्यक्रम के निदेशक निसिम बी रुबेन ने कहा कि भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां यहूदी विरोध का कोई इतिहास नहीं है। भारत में 2008 में हुए मुंबई हमले तक किसी भी यहूदी को प्रताड़ित नहीं किया गया और 2008 का हमला भी पड़ोसी देश से आए आतंकियों ने किया था। हम काफी खुश हैं कि भारतीय अमेरिकी लोग, पूरी दुनिया में रह रहे भारतीय लोग और पीएम मोदी और भारत के लोगों ने इस्राइल का समर्थन किया है। यह (हमास का हमला) एक बर्बर हमला था और इस्राइल को इस गहरा सदमा लगा है लेकिन इस्राइल इससे उबर जाएगा और मजबूत होकर उभरेगा। हम बतौर भारतीय अमेरिकी इस बात को कभी नहीं भूल सकते कि इस्राइल ने भारत की काफी मदद की है फिर चाहे वो 1965 की जंग हो या फिर 1971 या 1999 की कारगिल जंग, हर बार इस्राइल ने भारत को रक्षा मदद दी है। 

[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

Hathras News:तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत – Bike Rider Death By Car Collision In Hathras

0

[ad_1]

Bike rider death by car collision in Hathras

सड़क दुर्घटना में मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हाथरस में सादाबाद स्थित भारत पेट्रोल पंप के निकट 24 अक्तूबर को देर शाम तेज रफ्तार एक कार ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन बागला संयुक्त जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए ।

चंदपा के गांव निवासी 20 वर्षीय विकास राणा पुत्र धर्मवीर सिंह राणा सुबह किसी काम के सिलसिले में आगरा के खंदौली गया था। शाम को वह अपनी बाइक से वापस घर आ रहा था। तभी कस्बा सादाबाद के भारत पेट्रोल पंप के निकट हाथरस की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया। 

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली सादाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर देर रात बड़ी संख्या में ग्रामीण व मृतक के  परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए । मृतक युवक के परिजनों का रोल रोकर बुरा हाल था।

[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

Aligarh News:बाइक सवार युवक ट्रैक्टर-ट्राली से टकराया, हादसे में जम्मू-कश्मीर के मजदूर की मौत – Jammu And Kashmir Laborer Dies In Accident

0

[ad_1]

Jammu and Kashmir laborer dies in accident

शकील अहमद
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


कोतवाली क्षेत्र में बेसवां-गोरई रोड पर बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गया। इस हादसे में जम्मू कश्मीर निवासी युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली की गोरई चौकी क्षेत्र में स्थित चामुंडा देवी कोल्ड स्टोर पर जम्मू कश्मीर के जिला कठुआ निवासी 19 वर्षीय शकील अहमद पुत्र मोहमद अय्यूब अपने भाई के साथ मजदूरी करता था। 23 अक्तूबर की शाम करीब सात बजे शकील कोल्ड स्टोर से बाइक लेकर किसी कार्य से बाजार जा रहा था।

कोल्ड स्टोर के समीप ही सड़क के किनारे पहिया खराब होने पर ट्रैक्टर-ट्राली सहित खड़ा था। अंधेरा होने से युवक इससे टकरा गया। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। कोतवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। 

[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT