Car Resale:इन गलतियों से कम होती है कार की कीमत, बेचते समय होता है नुकसान, जानें डिटेल – These Mistakes Reduce The Value Of The Car, Cause Loss While Selling, Know The Details
भारत में नई कारों के साथ ही पुरानी कारों का भी बड़ा बाजार है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि अगर आप अपनी कार के साथ कुछ लापरवाही बरतते हैं, तो किस तरह से कार की कीमत में काफी कमी आ सकती है। साथ ही हम आपको कुछ टिप्स भी दे रहे हैं।
रिकॉर्ड को संभालें
अगर आप अपनी पुरानी कार बेचना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि उसकी खरीद, सर्विसिंग और देखरेख के सारे कागजात संभल कर रखें। ऐसा करने से आपको यह फायदा होगा कि कार खरीदने वाले को समझ आएगा कि आपने कार का अच्छे से ध्यान रखा है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो कार बेचने में मुश्किल हो सकती है।
माना जाता है कि एक साल में कार 10,000 किलोमीटर या उससे ज्यादा नहीं चलनी चाहिए। अगर आप इससे ज्यादा कार को चलाते हैं तो कई बार कार की स्थिति थोड़ी ज्यादा खराब हो जाती है। जिस कारण कम ही ग्राहक उसे खरीदना पसंद करेंगे।
कार को चलाने पर कई बार कुछ पार्ट्स खराब हो जाते हैं। जब भी ऐसा हो तो ध्यान रखें कि कार में सस्ते या नकली पार्ट बिल्कुल नहीं लगवाएं। किसी भरोसेमंद दुकान पर ही कार के पार्ट बदलवाएं। सही जगह से पार्ट बदलवाना भले ही थोड़ा मंहगा पड़े, लेकिन कार की रीसेल वैल्यू बढ़ जाएगी।
कार में जरूरत से ज्यादा मॉडीफिकेशन यानि बदलाव न करें। हर किसी को आपके पेंट की हुई या बड़े बड़े वाले स्पीकर वाली कार शायद न पसंद आए और फिर इसे बेचने में दिक्कत होगी।