[ad_1]
डेंगू।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
अलीगढ़ जिले में डेंगू का कहर लगातार जारी है। पिछले चौबीस घंटे में शुक्रवार को जिले में पंद्रह मरीज सामने आए हैं। सुबह सूचना पोर्टल पर अपडेट होने के बाद स्वास्थ्य टीमों ने दौड़ लगा दी और सभी मरीजों व उनके आसपास के घरों में पहुंचकर निरोधात्मक कार्यवाही की।
डीएमओ डा.राहुल कुलश्रेष्ठ ने देहात में, जबकि एसीएमओ डा.रोहित गोयल ने शहर में पहुंचकर मरीजों के घर व आसपास के घरों में जांच, दवा वितरण, लार्वा निस्तारण, जागरूकता आदि निरोधात्मक कार्यवाही की। इस दौरान टीम गोवली, दताचोरी खुर्द, चमन नगरिया आदि जगह भी गई। जहां बुखार को लेकर सूचनाएं मिल रही हैं।
इन इलाकों में मिले मरीज
सजना खैर, पीएसी, सूत मिल बीमा नगर, रामबाग क्वार्सी, इंजीनियर्स कालोनी, नौरंगाबाद, साथा कासिमपुर, नारौली साधु आश्रम, लालडिग्गी, पुरानी चुंगी, जनकपुरी, शहंशाहबाद, विनय नगर, तेली वाली गली किशनपुर, पालीमुकीमपुर।
[ad_2]
Source link