Eng Vs Afg Live Score:इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका, जॉनी बेयरस्टो के बाद जो रूट भी पवेलियन लौटे – Eng Vs Afg World Cup Live: Icc Wc 2023 England Vs Afghanistan Today Match At Arun Jaitley Stadium

0
55

[ad_1]

06:46 PM, 15-Oct-2023

ENG vs AFG Live Score: मुजीब ने रूट को किया बोल्ड

मुजीब उर रहमान ने अफगानिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को क्लीन बोल्ड कर दिया। रूट 17 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद हैरी ब्रूक क्रीज पर आए हैं। इंग्लैंड ने सात ओवर में दो विकेट पर 33 रन बना लिए हैं। डेविड मलान 19 रन बनाकर नाबाद हैं।

06:22 PM, 15-Oct-2023

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान को मिली पहली सफलता

अफगानिस्तान को पहली सफलता फजहलहक फारूकी ने दिलाई। उन्होंने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू कर दिया। बेयरस्टो चार गेंद पर दो रन ही बना सके। उनके आउट होने के बाद जो रूट क्रीज पर आए हैं।

05:46 PM, 15-Oct-2023

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान ने 284 रन बनाए

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 284 रन पर सिमट गई है। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 80 रन रहमनुल्लाह गुरबाज ने बनाए। इकरम ने 58 रन का योगदान दिया। वहीं, मुजीब और इब्राहिम ने 28-28 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने तीन, मार्क वुड ने दो और टॉप्ली, लिविंगस्टोन, रूट ने एक-एक विकेट लिया। दिल्ली की पिच पर इंग्लैंड के लिए 285 रन का लक्ष्य हासिल करना बेहद आसान होगा।

05:41 PM, 15-Oct-2023

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का नौवां विकेट गिरा

277 रन के स्कोर पर ही अफगानिस्तान का नौवां विकेट गिरा है। मुजीब 16 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मार्क वुड ने उन्हें जो रूट के हाथों कैच कराया। अब नवीन उल हक और फजलहक फारुकी क्रीज पर हैं।

05:38 PM, 15-Oct-2023

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिरा

277 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिरा है। इकरम 66 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। रीस टॉप्ली ने उन्हें सैम करन के हाथों कैच कराया।

05:34 PM, 15-Oct-2023

ENG vs AFG Live Score: इकरम का अर्धशतक

इकरम ने 61 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने बेहतरीन पारी खेली ही और अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक ले गए हैं। 47 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 263/7 है।

05:30 PM, 15-Oct-2023

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 250 रन के पार

अफगानिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 250 रन के पार जा चुका है। इकरम और मुजीब क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और अफगानिस्तान का स्कोर 300 रन के करीब ले जा रहे हैं।

05:00 PM, 15-Oct-2023

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का सातवां विकेट गिरा

233 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान का सातवां विकेट गिरा है। राशिद खान 22 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। आदिल राशिद की गेंद पर जो रूट ने उनका कैच पकड़ा।

04:57 PM, 15-Oct-2023

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 200 रन के पार

अफगानिस्तान का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 200 रन के पार जा चुका है। इकरम और राशिद क्रीज पर हैं। 

04:49 PM, 15-Oct-2023

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा

190 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा है। मोहम्मद नबी नौ रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मार्क वुड ने उन्हें जो रूट के हाथों कैच कराया। अब अकरम और राशिद खान क्रीज पर हैं।

04:18 PM, 15-Oct-2023

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौटी

174 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। जो रूट ने शहीदी को आउट कर अफगानिस्तान को पांचवां झटका दिया। अब इकरम के साथ मोहम्मद नबी क्रीज पर हैं। 33 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 178/5 है।

04:04 PM, 15-Oct-2023

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा

152 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा है। अजमतुल्लाह ओमपरजई 24 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। लिविंगस्टोन ने क्रिस वोक्स के हाथों उन्हें कैच कराया। अब इकरम के साथ कप्तान हशमतुल्लाह क्रीज पर हैं। 30 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 167/4 है।

04:01 PM, 15-Oct-2023

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 150 रन के पार

तीन विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। यह टीम अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रही है। अफगानिस्तान की टीम इस मैच में 300 रन से ज्यादा का स्कोर बना सकती है।

03:44 PM, 15-Oct-2023

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा

122 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान के तीन विकेट गिर चुके हैं। रहमत शाह और रहमनुल्लाह गुरबाज इसी स्कोर पर पवेलियन लौटे। रहमत शाह को आदिल राशिद ने स्टंप आउट कराया। शाह ने आठ गेंद में तीन रन बनाए। वहीं, गुरबाज 57 गेंद में 80 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने आठ चौके और चार छक्के लगाए।

03:25 PM, 15-Oct-2023

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा

114 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा है। इब्राहिम जादरान 48 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो गए। आदिल राशिद ने उन्हें जो रूट के हाथों कैच कराया। अब गुरबाज के साथ रहमत शाह क्रीज पर हैं। 18 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 122 रन है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here